गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. KL Rahul meets & greets the lone Lucknow supporter at Chepuk
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 3 मई 2024 (18:07 IST)

केएल राहुल के फैन को मिली साइन की हुई जर्सी, चेपॉक पर अकेला था लखनऊ का फैन (Video)

केएल राहुल के फैन को मिली साइन की हुई जर्सी, चेपॉक पर अकेला था लखनऊ का फैन (Video) - KL Rahul meets & greets the lone Lucknow supporter at Chepuk
23 अप्रैल को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए लखनऊ सुपर जाएंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के मैच में जहां लखनऊ की टीम ने स्थानीय टीम को चेपॉक के मैदान पर सबसे बड़े स्कोर का पीछा कर हराया था। उस मैच में एक फैन की तस्वीर खासी वायरल हो गई थी।

दिलचस्प बात यह है कि इस फैन का नाम वैंकट है। पीले समंदर में अकेला लखनऊ का फैन चेपॉक में मौजूद था और उसने कप्तान केएल राहुल से मिलने से पहले उस मैच की भावनाएं व्यक्त की।  लखनऊ वापसी के बाद न केवल वैंकट का भव्य स्वागत हुआ बल्कि केएल राहुल ने उन्हें अपनी जर्सी भी दी।
इस मैच में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के नाबाद शतक और शिवम दुबे के साथ चौथे विकेट के लिए 46 गेंद में 104 रन की शानदार साझेदारी से चेन्नई ने चार विकेट पर 210 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था लेकिन एलएसजी ने 19.3 ओवर में चार विकेट पर 213 रन बना कर यादगार जीत दर्ज की।यह चेपॉक के मैदान पर आईपीएल में सबसे बड़े रन स्कोर का पीछा था।

सीएसके के लिए गायकवाड़ ने 60 गेंद की नाबाद पारी में 12 चौके और तीन छक्के लगाये दुबे ने 27 गेंद की ताबड़तोड़ पारी में सात छक्के और तीन चौके लगाये। दोनों की शानदार साझेदारी से टीम पावर प्ले में धीमी बल्लेबाजी (दो विकेट पर 49) से उबरने में सफल रही थी।

मैन ऑफ द मैच स्टोइनिस ने 63 गेंद की नाबाद पारी में 13 चौके और छह छक्के लगाकर लक्ष्य का पीछा करते हुए आईपीएल का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया था। इसके साथ ही चेन्नई के मैदान में सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा करते हुए एलएसजी ने सबसे बडा स्कोर बनाया।
ये भी पढ़ें
RCB vs GT : प्लेऑफ की दौड़ के लिए दोनों टीमों में होगा करो या मरो का घमासान मुकाबला