शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Johnty Rhodes haves a tete e tete with ball boy Atharw who grabbed a catch of six
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 6 मई 2024 (17:21 IST)

बॉल ब्वॉए के कैच पर फिदा हुए जॉंटी रोड्स, स्टॉइनिस ने लगाया था छक्का (Video)

बॉल ब्वॉए के कैच पर फिदा हुए जॉंटी रोड्स, स्टॉइनिस ने लगाया था छक्का (Video) - Johnty Rhodes haves a tete e tete with ball boy Atharw who grabbed a catch of six
LSG vs KKR कोलकाता से मैच के खिलाफ लखनऊ 98 रनों से हार गया लेकिन मैच में एक लम्हा लखनऊ के लिए खासा शानदार रहा। लखनऊ के बल्लेबाज मार्कस स्टॉइनिस ने छक्का मारा जिसे बॉल ब्वॉए अथर्व ने प्वाइंट की दिशा में कैच किया। इस कैच के बाद कैमरे ने दर्शाया कि लखनऊ के फील्डिंग कोच जॉंटी रोड्स ने इस बॉल ब्वॉए के लिए तालियां बजाई। जिसे स्क्रीन पर देखकर बॉल ब्वॉए खुश हुआ।

दोनों के बीच बातचीत हुई जिसका वीडियो आईपीएल के ट्विटर हैंडल पर अपलोड हुआ।  जॉटी ने लड़के को कुछ टिप्स दिए और बदले में लड़के ने कहा कि वह उनका फैन है क्योंकि फील्डिंग से मैन ऑफ द मैच जीतने का सिलसिला उन्होंने ही शुरु किया था।
KKR vs LSG मैच में सुनील नारायण की (81) रनों की पारी और हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती की बेहतरीन गेंदबाजी बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 54वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 98 रनों से हरा दिया है। इस आठवीं जीत के साथ ही कोलकाता अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी है।

236 रनोें के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे ही ओवर में अर्शीन कुलकर्णी (9) रन का विकेट गवां दिया। इसके बाद कप्तान के एल राहुल और मार्कस स्टॉयनिस ने दूसरे विकेट के लिये 50 रनों की साझेदारी की। आठवें ओवर में केरल राहुल 21 गेंदों मे 25 रन बनाकर आउट हुये। अगले ही ओवर में दीपक हुड्डा (5) उसके बाद मार्कस स्टॉयनिस 21 गेंदों में 36 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। इसके बाद लखनऊ के लगातार विकेट गिरते रहे। निकोलस पूरन (10), आयुष बदोनी (15), एशटन टर्नर (16), क्रुणाल पंड्या (5), युद्धवीर सिंह चरक (7) और रवि बिश्नोई (2) रन बनाकर आउट हुये। कोलकाता ने लखनऊ की पारी को 16.1 ओवर में 137 रन पर समेटते हुये मुकाबला 98 रनों से जीत लिया।

कोलकाता की ओर से वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा तीन- तीन विकेट लिये। आंद्रे रसल को दो विकेट मिले। मिचेल स्टार्क और सुनील नारायण ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
ये भी पढ़ें
धर्मशाला में भारत की पहली ‘हाईब्रिड पिच’ का हुआ अनावरण, लॉर्ड्स और द ओवल पर हो चुका है इस्तेमाल