शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. IPL 2024, Punjab Kings vs Rajasthan Royals Match preview rr vs pbks match ipl 2024
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 12 अप्रैल 2024 (13:40 IST)

अपनी पहली हार को भूल Rajasthan Royals करेगी दबदबा बनाने की कोशिश लेकिन पंजाब के शेर भी बैठे हैं भूखे

RR vs PBKS : Punjab Kings के खिलाफ रणनीति पर बेहतर अमल करना होगा Rajasthan Royals को

अपनी पहली हार को भूल Rajasthan Royals करेगी दबदबा बनाने की कोशिश लेकिन पंजाब के शेर भी बैठे हैं भूखे - IPL 2024, Punjab Kings vs Rajasthan Royals Match preview rr vs pbks match ipl 2024
RR vs PBKS

IPL 2024, Rajasthan Royals vs Punjab Kings Match Preview : पिछले मैच में जीत की दहलीज पर पहुंचकर हारी राजस्थान रॉयल्स को शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ रणनीति पर बेहतर अमल करना होगा क्योंकि मेजबान टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के बावजूद बेहद सक्षम है।
 
रॉयल्स के पास लगातार पांचवीं जीत दर्ज करने का सुनहरा मौका था लेकिन राशिद खान (Rashid Khan) की शानदार गेंदबाजी के दम पर गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने बुधवार को आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की।
 
रॉयल्स के लिए अपने गढ जयपुर में हारना किसी झटके से कम नहीं था। वे इसे भुलाकर अब जीत की राह पर लौटने के इरादे से उतरेंगे।
 
Sanju Samson की कप्तानी वाली रॉयल्स के गेंदबाज Kuldeep Sen 19वां ओवर) और Avesh Khan (20वां ओवर) ने 12 गेंदों के भीतर 35 रन दे डाले। सैमसन ने Trent Boult से चार ओवर का कोटा पूरा नहीं कराके बड़ी चूक की जबकि बोल्ट ने दो ओवर में सिर्फ आठ रन दिए थे। दबाव के क्षणों में उनका अनुभव काफी काम आता।
 
दूसरी ओर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी वाली पंजाब टीम ने पांच में से दो मैच जीते और तीन हारे हैं। उसके धाकड़ बल्लेबाज चल नहीं पा रहे और Shashank Singh तथा Ashutosh Sharma जैसे गुमनाम बल्लेबाजों पर रन बनाने की सारी जिम्मेदारी आ गई है।
 
सलामी बल्लेबाज Jonny Bairstow (पांच मैचों में 81 रन) और मध्यक्रम के बल्लेबाज Jitesh Sharma (पांच मैचों में 77 रन) अपेक्षा के अनुरूप नहीं खेल पाए हैं जिससे टीम को अच्छी शुरूआत नहीं मिल सकी।
 
Sam Curran गेंदबाजी में औसत रहे हैं और बल्ले से भी अपनी क्षमता के साथ न्याय नहीं कर पाए हैं। मध्यक्रम में टीम को चोटिल Liam Livingstone की कमी खल रही है।
 
पंजाब के गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहतर रहा है लेकिन पहले गेंदबाजी करने पर उन्होंने काफी रन लुटाए हैं। पिछले तीन मैचों में पंजाब के खिलाफ विरोधी टीम ने 199, 199 और 182 रन बनाए हैं जबकि Kagiso Rabada और Arshdeep Singh जैसे गेंदबाज टीम में हैं।
 
रॉयल्स के सामने चुनौती अच्छी लय बनाए रखने की भी है क्योंकि टूर्नामेंट में आम तौर पर अच्छी शुरूआत के बाद वे लड़खड़ा जाते हैं। यही वजह है कि पिछले छह सत्र में सिर्फ दो बार प्लेआफ में पहुंच सके।
 
टीमें :
 
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), आबिद मुश्ताक, अवेश खान, ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा, जोस बटलर, कुलदीप सेन, कुणाल सिंह राठौड़, नंद्रे बर्गर, नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, संदीप शर्मा, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, रोवमैन पॉवेल, टॉम कोहलर-कैडमोर, ट्रेंट बोल्ट, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल और तनुष कोटियान।
 
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व टाइडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम कुरेन, कैगिसो रबाडा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया , विद्वथ कावेरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी और रिली रोसेयु।
 
समय: मैच शाम सात बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा (भाषा)
ये भी पढ़ें
WFI Chief पर विनेश फोगाट का बड़ा आरोप, पेरिस ओलंपिक कोटा ना मिले इसलिए रची साजिश