• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. There is no ego in T20 format, it's important to bowl slower balls Jasprit Bumrah RCB vs MI
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 12 अप्रैल 2024 (12:52 IST)

MI vs RCB के हीरो जसप्रीत बुमराह ने मैच में ego को लेकर दिया बड़ा बयान

RCB के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले Jasprit Bumrah ने कहा T20 प्रारूप में ego की कोई जगह नहीं

MI vs RCB के हीरो जसप्रीत बुमराह ने मैच में ego को लेकर कही बड़ी बात, IPL 2024, MI vs RCB, Jasprit Bumrah Hindi News, there is no need of ego in t20 format - There is no ego in T20 format, it's important to bowl slower balls Jasprit Bumrah RCB vs MI
IPL 2024, MI vs RCB, Jasprit Bumrah Hindi News : बल्लेबाजों पर दबाव बनाने के लिए वैरिएशन पर लगातार काम कर रहे जसप्रीत बुमराह एक तेज गेंदबाज के तौर पर अपने अहं (Ego) को तिलांजलि देने को तैयार है और उन्हें विविधता की तलाश के लिए धीमी गेंद डालने से भी गुरेज नहीं है।
 
बुमराह ने Royal Challengers Bengaluru (RCB) के खिलाफ सात विकेट से मिली जीत में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए 21 रन देकर पांच विकेट लिए। वह अब दस विकेट लेकर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के साथ गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं।
बुमराह ने मैच के बाद कहा ,‘‘ आपको हमेशा यॉर्कर डालने की जरूरत नहीं है  कई बार यॉर्कर और कई बार धीमी गेंद भी डालनी होती है। इस प्रारूप में अहंकार के लिए जगह नहीं है। आप 145 किमी की रफ्तार से भी गेंद डाल सकते हैं लेकिन कई बार धीमी गेंद डालना जरूरी होता है।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ यह प्रारूप गेंदबाजों के लिए काफी कठिन है। मैने अपने कैरियर की शुरूआत से ही विविधता पर काम किया है। जब प्रदर्शन अच्छा नहीं हो रहा था, तब मैने वीडियो देखे और समीक्षा की कि क्या सही नहीं हो रहा है। तैयारी बहुत अहम है और लगातार सुधार जरूरी है।’’  (भाषा)
ये भी पढ़ें
अपनी पहली हार को भूल Rajasthan Royals करेगी दबदबा बनाने की कोशिश लेकिन पंजाब के शेर भी बैठे हैं भूखे