बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. I am lucky that Bumrah is in my teamm hardik pandya ipl 2024 mumbai indians vs royal challengers bengaluru
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 12 अप्रैल 2024 (12:38 IST)

खुशकिस्मत हूं कि बुमराह मेरी टीम में हैं, Mumbai Indians के कप्तान ने जसप्रीत को लेकर कही बड़ी बात

RCB vs MI : Jasprit Bumrah ने पांच विकेट लिए और Royal Challengers Bengaluru को आठ विकेट पर 196 रन पर रोका

खुशकिस्मत हूं कि बुमराह मेरी टीम में हैं,  Mumbai Indians के कप्तान ने जसप्रीत को लेकर कही बड़ी बात - I am lucky that Bumrah is in my teamm hardik pandya ipl 2024 mumbai indians vs royal challengers bengaluru
IPL 2024, MI vs RCB, Hardik Pandya on Jasprit Bumrah : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर पर IPL में सात विकेट से मिली जीत के बाद पांच विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि वह खुशकिस्मत है कि बुमराह उनकी टीम में है।
 
बुमराह ने पांच विकेट लिए और Royal Challengers Bengaluru (RCB) को आठ विकेट पर 196 रन पर रोका। जवाब में मुंबई ने 27 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की।

जीत के बाद पंड्या ने कहा ,‘‘ जीतना हमेशा अच्छा लगता है। हम शानदार ढंग से जीते। इंपैक्ट खिलाड़ी के नियम से अतिरिक्त गेंदबाज के इस्तेमाल का मौका मिल रहा है जिससे हमें फायदा हुआ।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ जिस तरह से Rohit Sharma और Ishan Kishan ने बल्लेबाजी की, यह मैच जल्दी खत्म करना जरूरी था। हमें रनरेट भी अच्छा करना है।’’
बुमराह के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ मैं खुशकिस्मत हूं कि वह मेरी टीम में है। उसने बार बार सफलता दिलाई है। वह नेट पर काफी मेहनत करता है। उसके पास अपार अनुभव और आत्मविश्वास है।’’  (भाषा)


ये भी पढ़ें
MI vs RCB के हीरो जसप्रीत बुमराह ने मैच में ego को लेकर दिया बड़ा बयान