शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. IPL 2024, I felt we were 15 or 20 runs short Faf du Plessis after losing against CSK
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 23 मार्च 2024 (11:13 IST)

IPL 2024 : RCB के कप्तान ने बताई CSK से मिली हार की वजह

पावरप्ले में काफी विकेट गंवा दिए, 15-20 रन और बनाने चाहिए थे : Faf Du Plessis

IPL 2024 : RCB के कप्तान ने बताई CSK से मिली हार की वजह - IPL 2024, I felt we were 15 or 20 runs short  Faf du Plessis after losing against CSK
IPL 2024, RCB vs CSK : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के शुरूआती मैच में गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से मिली छह विकेट की हार के बाद कहा कि उनकी टीम ने पहले छह ओवर में काफी विकेट गंवा दिए।
 
डुप्लेसी ने मैच खत्म होने के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, ‘‘आपको पहले छह ओवर में तेजी से रन जुटाने होते हैं। Chennai Super Kings अपने स्पिनरों से दबाव बनाती है। हमने पहले छह ओवर में काफी ज्यादा विकेट गंवा दिए। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम ऐसी पिच पर 15-20 रन कम रह गए जो इतनी खराब नहीं थी जैसे हम खेले थे।’’ 
उन्होंने अंत में Anuj Rawat और Dinesh Karthik की प्रशंसा करते हुए कहा, “दिनेश के लिए अपना सीज़न सेट करना वास्तव में अच्छा है, खासकर किसी ऐसे व्यक्ति के लिए जिसने बहुत अधिक क्रिकेट नहीं खेला है। अनुज ने एक युवा के लिए महान संयम और बैकएंड के माध्यम से महान शक्ति दिखाई है।
ये भी पढ़ें
IPL 2024 : मैच हारकर भी RCB के इस युवा खिलाड़ी ने जीता सबका दिल, तुषार देशपांडे का बनाया भूत