गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Chennai reclaims the Chepuk fortress as Men in Yellow defeats RCB by 6 wickets
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 23 मार्च 2024 (02:22 IST)

6 विकेट से चेन्नई ने बेंगलुरु को एकतरफा मैच हराकर की IPL 2024 में विजयी शुरुआत

6 विकेट से चेन्नई ने बेंगलुरु को एकतरफा मैच हराकर की IPL 2024 में विजयी शुरुआत - Chennai reclaims the Chepuk fortress as Men in Yellow defeats RCB by 6 wickets
IPL 2024 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने घरेलू मैदान चेपॉक पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू को 6 विकेटों से मात दी। जीत के लिए जरूरी 174 रनों का लक्ष्य चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 विकेट खोकर महज 8 गेंदें पहले रहते ही पा लिया। क्रीज पर रविंद्र जड़ेजा 25 और शिवम दुबे 34 रन बनाकर नाबाद रहे। साल 2008 से चेपॉक के मैदान पर बैंगलूरू चेन्नई को हराने में नाकाम रही है और आज भी यह सिलसिला आगे बढ़ा।

174 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने तेज शुरुआत की। पहले ही पॉवरप्ले में टीम ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का विकेट गंवा कर 62 रन बना लिए थे। इसके बाद टीम ने राचिन रविंद्र और अजिंक्य रहाणे का विकेट खोया लेकिन जरूरी रन रेट मुश्किल नहीं हुई। अंत में शिवम दुबे के आक्रामक प्रहारों से चेन्नई की अपने घरेलू मैच में विजयी शुरुआत हुई और महेंद्र सिंह धोनी को बल्लेबाजी के लिए आने की जरूरत ही नहीं पड़ी।

रचिन रविंद्र की 37 रन, शिवम दुबे की नाबाद 34 रन और रवींद्र जडेजा के नाबाद 25 रनों की आतिशी पारियों की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरुआती मुकाबले में शुक्रवार को रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को आठ गेंदे शेष रहते छह विकेट से हरा दिया है।

174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले विकेट के लिय 38 रन जोड़े। चौथे ओवर में यश दयाल ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 15 रन पर आउट कर सीएसके को पहला झटका दिया। सातवें ओवर में रचिन रविंद्र को कर्ण शर्मा ने आर पाटीदार के हाथों कैच आउट करा दिया। उन्होंने 15 गेंदों में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 37 रन जोड़े। अजिंक्य रहाणे 11वें ओवर में आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज थे।

उन्होंने 19 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 27रनों की पारी खेली। डैरिल मिचेल ने 18 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 22 रन बनाये। इसके बाद शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा ने पारी को संभाला और पांच रनों से अधिक की साझेदारी करते हुए अपनी टीम 18.4 ओवर में चार विकेट पर 176 रन बनाकर टीम को छह विकेट से जीत दिला दी। शिवम दुबे ने 28 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 34 रनों की पारी खेली। वहीं रवींद्र जडेजा ने 17 गेदों में एक छक्के की मदद से नाबाद 25 रन बनाये।

रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु की ओर से कैमरून ग्रीन ने दो विकेट लिये। यश दयाल और कर्ण शर्मा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।इससे पहले युवा बल्लेबाज अनुज रावत 48 रन और दिनेश कार्तिक के नाबाद 38 रनों की शानदार पारियों के दम पर रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिये 174 रनों का लक्ष्य दिया है।

आज यहां एम ए चिदंबरम स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी के लिए सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट लिये 41 रन जोड़े। पांचवें ओवर में मुस्तफिजुर ने दो विकेट झटकते हुए आरसीबी को बैकफुट पर ला दिया। डुप्लेसी 23 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 35 रन बनाकर आउट हुये।

वहीं रजत पाटीदार बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गये। इसके बाद चाहर ने ग्लेन मैक्सवेल को शून्य पर निपटाकर आरसीबी को तीसरा झटका दिया। विराट कोहली ने कैमरून ग्रीन के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। इसी दौरान विराट ने टी-20 में अपने 12 हजार रन भी पूरे किये। विराट को भी मुस्तफिजुर ने रविंद्र के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने 20 गेंदों में एक छक्के की मदद से 21 रन बनाये। इसके बाद मुस्तफिजुर ने कैमरून ग्रीन को 18 रन पर बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया।

अनुज रावत ने 25 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 48 बनाये। वह मैच की आखिरी गेंद पर रनआउट हुये। वही दिनेश कार्तिक ने 26 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 38 रनों की पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट लिये 95 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को 173 के सम्मानजक स्कोर तक पहुंचा।चेन्नई के लिए मुस्तफिजुर रहमान के 29 रन देकर चार विकेट लिये। दीपक चाहर को एक विकेट मिला।
ये भी पढ़ें
IPL 2024 : RCB के कप्तान ने बताई CSK से मिली हार की वजह