गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. IPL 2024, CSK vs GT We lagged behind in both batting and bowling says Shubman Gill
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 27 मार्च 2024 (10:33 IST)

IPL 2024 : शुभमन गिल ने बताया कहां पीछे छुटी उनकी गाड़ी, CSK के खिलाफ करना पड़ा शर्मनाक हार का सामना

CSK vs GT : चेन्नई ने गुजरात को 63 रनों से रौंदा, मैन ऑफ द मैच रहे शिवम दुबे

IPL 2024 : शुभमन गिल ने बताया कहां पीछे छुटी उनकी गाड़ी, CSK के खिलाफ करना पड़ा शर्मनाक हार का सामना - IPL 2024, CSK vs GT We lagged behind in both batting and bowling says Shubman Gill
IPL 2024 GT vs CSK : गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने मंगलवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के एकतरफा टी20 मैच में Chennai Super Kings (CSK) से मिली 63 रन की हार के बाद स्वीकार किया कि वे बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में पिछड़ गए।
 
सीएसके ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद छह विकेट पर 206 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

गुजरात टाइटन्स 20 ओवर में आठ विकेट पर 143 रन ही बना सकी।
 
गिल ने मैच के बाद कहा, ‘‘उन्होंने बल्लेबाजी में हमें पछाड़ दिया और फिर जब वे गेंदबाजी कर रहे थे तो उनका कार्यान्वयन बहुत बढ़िया रहा। ’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘हम पावरप्ले में अच्छे रन नहीं बना सके। हमें 190 से 200 रन के लक्ष्य की उम्मीद थी क्योंकि यह अच्छा विकेट था। लेकिन बल्लेबाजी में हमने निराश किया।’’ 
 
Rachin Ravindra जो कि न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ हैं ने पावरपले का पूरा इस्तेमाल करते हुए 20 गेंद में छह चौके और तीन छक्के से 46 रन बनाए। उन्होंने और कप्तान Ruturaj Gaikwad (46) ने पहले विकेट के लिए 32 गेंद में 62 रन की साझेदारी कर शानदार शुरूआत की।
फिर Shivam Dube ने 23 गेंद में 51 रन (दो चौके, पांच छक्के) जड़कर Gujarat Titans के बल्लेबाजों के लिए बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की। गुजरात टाइटन्स की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही जिसने पावरप्ले में दो विकेट गंवा दिए। इसके बाद टीम इन झटकों से उबर ही नहीं सकी और 20 ओवर में आठ विकेट पर 143 रन ही बना सकी। साई सुदर्शन 37 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे।
ये भी पढ़ें
IPL 2024 : 42 साल में भी एक नौजवान जैसी फुर्ती, धोनी की 2.27 मीटर डाइव देखकर हैरान हुआ क्रिकेट जगत [VIDEO]