• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Shivam Dubes scintillatng knock helps Chennai to post mamooth score against Gujarat
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 27 मार्च 2024 (15:41 IST)

51 रनों की तूफानी पारी खेलकर शिवम दुबे ने चेन्नई को पहुंचाया 200 रनों के पार

चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को दिया 207 रनों का लक्ष्य

51 रनों की तूफानी पारी खेलकर शिवम दुबे ने चेन्नई को पहुंचाया 200 रनों के पार - Shivam Dubes scintillatng knock helps Chennai to post mamooth score against Gujarat
IPL 2024 CSK vs GT शिवम दुबे 51 रनों की अर्धशतकीय तथा रचिन और ऋतुराज की 46-46 रनों की शानदार आतिशी पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सातवें मैच में गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 207 रनों का लक्ष्य दिया है।

आज यहां एम ए चिदंबरम स्‍टेडियम चेपॉक में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रविंद्र की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट लिये 62 रन जोड़ते हुए टीम के लिए अच्छी शुरुआत की। पहले विकेट के रूप में रचिन रविंद्र को राशिद ने साहा के हाथों स्टंप कराकर पवेलियन भेजा।
रचिन ने 20 गेंदों में छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 46 रनों की आतिशी पारी खेली। अजिंक्य रहाणे 12 रन बनाकर आउट हुये। ऋतुराज गायकवाड़ ने 36 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन बनाये। शिवम दुबे ने 23 गेंदों में दो चौके और पांच छक्कों की मदद से 51 रन ठोके।

समीर रिजवी छह गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुये। डैरिल मिचेल आखिरी गेंद पर 24 रन बनाकर रनआउट हुये। वहीं रवींद्र जडेजा सात रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 206 रन का स्कोर खड़ा किया।गुजरात टाइटंस की ओर से राशिद खान को दो विकेट मिले। साई किशोर, मोहित शर्मा और स्पेंसर जॉनसन ने एक-एक बल्लेबाज का आउट किया।(एजेंसी)