गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Murali Karthik terms Yash Dayal as trash RCB comes up with befitting reply
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 26 मार्च 2024 (18:27 IST)

कमेंटेटर ने कहा बैंगलूरू के इस गेंदबाज को कचरा तो फ्रैंचाइजी ने ट्विटर पर दिया करारा जवाब

मुरली कार्तिक ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरु के गेंदबाज पर की ऐसी भद्दी टिप्पणी

कमेंटेटर ने कहा बैंगलूरू के इस गेंदबाज को कचरा तो फ्रैंचाइजी ने ट्विटर पर दिया करारा जवाब - Murali Karthik terms Yash Dayal as trash RCB comes up with befitting reply
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरु के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक जिन्होने पंजाब किंग्स के खिलाफ 10 गेंदो में 28 रन बनाकर वाहवाही लूटी पर इससे पहले उनके नाम से मिलते जुलते वाले पूर्व भारतीय स्पिनर मुरली कार्तिक ने यश दयाल पर कुछ ऐसा कहा जो फैंस और दयाल को नहीं भाया।

दिनेश कार्तिक की अनुपस्थिति में अजय रावत विकेटकीपिंग कर रहे थे जिन्होंने यश दयाल को एक बेहतरीन कैच करके विकेट दिलवाया रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरु की गेंदबाजी के दौरान जब यश दयाल किफायती गेंदबाजी कर रहे थे तो कमेंट्री बॉक्स में बैठे मुरली कार्तिक ने कहा "Some One's Trash is another one's Treasure' is यानि कि किसी का कचरा, किसी का खजाना साबित हो सकता है।
जाहिर तौर पर वह यश दयाल के 5 छक्कों की बात कर रहे थे जो गुजरात टाइटंस की ओर से उन्होंने रिंकू सिंह के खिलाफ खाए थे। इस मैच के बाद उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिला और उन्हें फ्रैंचाइजी ने रीलीज कर दिया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरु ने उनको नीलामी के दौरान अपने साथ शामिल कर लिया।

इस पर यश दयाल का भी बयान सामने आया है। इस बाएँ हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल ने कहा कि वह अमूमन सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखते हैं। उन्होंने कहा कि कल मैंने सोशल मीडिया देखा और कुछ लोगों की टिप्पणियों से मुझे काफी दुख हुआ। लोगों को समझना चाहिए कि मैं किस स्तर से उठकर यहां पर आया हूं।
हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरु की फ्रैंचाइजी ने ट्वीट कर मुरली कार्तिक की बोलती बंद कर दी और लिखा कि वह हमारा खजाना है।
ये भी पढ़ें
CSK vs GT मैच में शुभमन टॉस जीतकर भूले क्या करना है, बल्लेबाजी के बाद चुनी गेंदबाजी (Video)