बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Virat Kohli may be dropped soon from national T20 team
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 मई 2022 (15:44 IST)

खराब फॉर्म से कोहली का टी-20 टीम से ड्रॉप होना तय, IPL के बाद इस सीरीज से मिलेगा आराम

खराब फॉर्म से कोहली का टी-20 टीम से ड्रॉप होना तय, IPL के बाद इस सीरीज से मिलेगा आराम - Virat Kohli may be dropped soon from national T20 team
नई दिल्ली:पूरी संभावना है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी पांच मैचों की ट्वेंटी20 श्रृखंला के लिये आराम दिया जायेगा।उम्मीद है कि इस ब्रेक से इंग्लैंड दौरे से पहले कोहली की थकान दूर हो जायेगी।

पता चला है कि चेतन शर्मा की अगुआई वाली राष्ट्रीय चयन समिति भारत के नंबर एक बल्लेबाज को खेल से कुछ समय के लिये आराम करने देगी क्योंकि वह पिछले दो महीने से ‘बायो-बबल’ में काफी समय बिता रहे हैं।कोहली अपने करियर के खराब दौर से गुजर रहे हैं, उन्होंने करीब 2.5 वर्षों में शतक नहीं जमाया है।

थक गए हैं कोहली

बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘पूरी संभावना है कि विराट कोहली को दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला के लिये आराम दिया जायेगा। वह काफी क्रिकेट खेल रहा है और लंबे समय से ‘बायो-बबल’ में रह रहा है। ’’उन्होंने कहा, ‘‘कोहली और अन्य सीनियर खिलाड़ियों के संबंध में यह नीतिगत फैसला रहा है कि उन्हें समय समय पर ब्रेक दिया जायेगा। ’’

दक्षिण अफ्रीका की टीम नौ से 19 जून तक पांच मैचों की टी20 श्रृंखला खेलने के लिये भारत आयेगी। दिल्ली, कटक, विशाखापत्तनम, राजकोट और बेंगलुरू मैचों की मेजबानी करेंगे।भारत जून-जुलाई में ब्रिटेन का दौरा करेगा। पहले वे आयरलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला खेलेंगे और फिर इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट (2021 श्रृंखला का पांचवां टेस्ट पूरा करेंगे) और छह सफेद गेंद के मैच खेलेंगे।

कोहली इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के लिये खराब फॉर्म में चल रहे हैं। वह तीन बार एक भी रन बनाये बिना आउट हुए जबकि 216 रन के दौरान केवल एक बार ही 50 से ज्यादा रन जोड़ पाये हैं। उनका 12 मैचों में औसत 19.63 है। खिलाड़ियों को कई बार ब्रेक लेने से फॉर्म में वापसी में मदद मिलती है और शायद कोहली को भी इसी ब्रेक की जरूरत है।

शास्त्री भी दे चुके हैं कोहली को आराम की सलाह

पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री पहले ही स्पष्ट कह चुके हैं कि कोहली को खेल से लंबे ब्रेक की जरूरत है।शास्त्री ने हाल में कहा था, ‘‘यह दो महीने का हो या फिर डेढ़ महीने का, यह इंग्लैंड दौरे से पहले हो या बाद में। उसे ब्रेक की जरूरत है क्योंकि उसमें छह-सात साल का क्रिकेट बाकी है और आप इसे थकान के कारण गंवाना नहीं चाहोगे। ’’
Virat Kohli
इयान बिशप ने भी हाल में कहा था कोहली विभिन्न तरह के गेंदबाजों के खिलाफ अलग अलग तरीके से आउट हो रहे हैं जो चिंताजनक है।

चयन समिति आईपीएल के अंत में बैठक करेगी। अधिकारी ने कहा, ‘‘यहां तक कप्तान रोहित शर्मा को भी उचित आराम की जरूरत है क्योंकि इतना क्रिकेट खेला जा रहा है। कुछ अन्य में केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत भी शामिल हैं जिन्हें समय समय पर जरूरी आराम की जरूरत होगी। ’’(भाषा)
ये भी पढ़ें
मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर की जोड़ी ने टी-20 विश्वकप फाइनल की दिलाई याद