सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Virat Kohli dismissed for a golden Duck third time in this IPL season
Written By
Last Updated : रविवार, 8 मई 2022 (16:44 IST)

हरी जर्सी पहन कर उतरे कोहली, मैच की पहली ही गेंद पर स्पिनर को दिया विकेट (वीडियो)

Virat Kohli
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में रविवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।

आरसीबी ने अपनी अंतिम एकादश को कोई बदलाव नहीं किया। हैदराबाद की टीम ने दो बदलाव करते हुए जगदीश सुचित और फजलहक फारूकी को मौका दिया है।

केन विलियमसन ने सोचा भी नहीं होगा कि टीम में किया गया बदलाव उनकी टीम को पहली ही गेंद पर विकेट दिलवा देगा। जगदीश सुचित एक बाएं हाथ के स्पिनर हैं और उन्हें पहला ओवर देना इतना फायदेमंद होगा केन विलियमसन ने भी नहीं सोचा होगा।
पैरों पर डाली गई जगदीश सुचित की यह पहली गेंद विराट कोहली ने लेग साइड में एक रन के लिए खेल दी लेकिन हवा में होने के कारण कप्तान केन विलियमसन ने इसको कैच कर लिया।

यह गेंद उतनी खास नहीं थी फिर भी विराट कोहली अपना विकेट इस गेंद पर गंवा बैठे। यह तीसरा मौका है जब विराट कोहली इस सत्र में तीसरी बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं।

एक बार फिर 0 पर आउट होने के कारण विराट कोहली का ट्विटर पर खासा मजाक बना।
गौरतलब है कि इस मैच में विराट कोहली पर फैंस से लेकर विशेषज्ञों की निगाहें थी क्योंकि कोहली यह सत्र निराशाजनक रहा है। कोहली ने इस मैच से पहले 11 मैचों में 21 . 60 की औसत से सिर्फ 216 रन बनाये थे। कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अर्धशतक बनाकर फॉर्म में लौटने के संकेत दिये लेकिन पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कोई कमाल नहीं कर सके। गुजरात टाइटंस के खिलाफ जडे 58 रन भी कोहली ने 53 रनों पर बनाए थे जो टी-20 के लिहाज से काफी धीमी स्ट्राइक रेट है।आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देने के लिए हरी जर्सी पहनकर मैदान पर उतरी थी।
ये भी पढ़ें
'बुरा बर्ताव होने के बाद भी खेलूूंगा अगला IPL क्योंकि फ्रैंचाइजी को है जरूरत', गेल ने दिया बयान