सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Hyderabad won the toss and elected to field against Punjab
Written By
Last Updated : रविवार, 17 अप्रैल 2022 (17:31 IST)

हैदराबाद ने टॉस जीतकर पंजाब के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (वीडियो)

हैदराबाद ने टॉस जीतकर पंजाब के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (वीडियो) - Hyderabad won the toss and elected to field against Punjab
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में रविवार को यहां पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।
पंजाब के नियमित कप्तान मयंक अग्रवाल चोटिल है और उनकी गैरमौजूदगी में शिखर धवन टीम की अगुवाई कर रहे है। मयंक की जगह टीम में प्रभसिमरन सिंह को शामिल किया गया है।हैदराबाद की टीम ने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।

मयंक पैर की अंगुली में चोट के कारण हैदराबाद के खिलाफ मैच से बाहर

पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल पैर की अंगुली की चोट के कारण रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल मैच से बाहर हो गए।

कार्यवाहक कप्तान शिखर धवन ने टॉस के समय बताया कि मयंक को शनिवार को अभ्यास के दौरान पैर की अंगुली में चोट लग गयी थी। दिल्ली कैपिटल के खिलाफ 20 अप्रैल को होने वाले टीम के अगले मैच के लिए उनके ठीक होने की उम्मीद है।

धवन ने कहा, ‘‘ मयंक को कल अभ्यास के दौरान पैर की अंगुली में चोट लग गई थी। उसे अगले मैच के लिए ठीक होना चाहिए।’’मयंक की जगह प्रभसिमरन सिंह को अंतिम एकादश में शामिल है।