मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Hardik Pandya guides Gujarat to 162 runs against Hyderabad
Written By
Last Updated : सोमवार, 11 अप्रैल 2022 (21:30 IST)

हार्दिक पांड्या की कप्तानी पारी ने हैदराबाद के खिलाफ गुजरात को पहुंचाया 162 रनों पर

हार्दिक पांड्या की कप्तानी पारी ने हैदराबाद के खिलाफ गुजरात को पहुंचाया 162 रनों पर - Hardik Pandya guides Gujarat to 162 runs against Hyderabad
कप्तान हार्दिक पांड्या आखिराकर इस आईपीएल सत्र में फॉर्म में आ गए। कप्तान हार्दिक पांड्या (50) और मध्य क्रम के बल्लेबाज अभिनव मनोहर (35) की शानदार पारियों की बदौलत गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 2022 आईपीएल के 21वें मैच में 20 ओवर में सात विकेट 162 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।

गुजरात ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मिली-जुली शुरुआत की। टीम ने पहले ही ओवर में 17 रन बटौरे, लेकिन तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर टीम ने इनफॉर्म बल्लेबाज शुभमन गिल का विकेट खो दिया। इसके बाद साईं सुदर्शन ने मैथ्यू वेड के साथ मिल कर पारी काे आगे बढ़ाने की कोशिश, लेकिन पहला पावरप्ले (छह ओवर) खत्म होने से वह भी आउट हो गए। छठे ओवर की चौथी गेंद पर 47 के स्कोर पर उनका विकेट गिरा।

फिर कप्तान हार्दिक पांड्या क्रीज पर आए और एक छोर को संभाला, लेकिन इस बीच 64 के स्कोर पर वेड के रूप में गुजरात का तीसरा विकेट गिर गया। यहां से विकेटों के पतन को रोकने के लिए पांड्या नए बल्लेबाज डेविड मिलर के साथ सूझ-बूझ के साथ खेले। पांड्या ने बीच-बीच में कुछ शानदार हिट भी दिखाए।

दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए बड़ी साझेदारी पनप रही थी कि 104 के स्कोर पर मिलर के रूप में गुजरात ने चौथा विकेट खाे दिया, लेकिन इसके बाद पांड्या ने इनफॉर्म बल्लेबाज अभिनव मनोहर के साथ मिल कर पारी को गति दी, हालांकि टीम बड़े टोटल तक नहीं पहुंच पाई।

पांड्या और मनोहर ने शानदार शॉट्स लगाए। दोनाें के बीच पांचवें विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी हुई, लेकिन मनोहर ने 19वें की पांचवीं गेंद पर विकेट खो दिया। राहुल तेवतिया भी आते ही आउट हो गए और मैच की आखिरी गेंद राशिद खान बोल्ड हो गए। इस तरह गुजरात 162 का स्कोर बना पाया।

पांड्या ने चार चौकों और एक छक्के की मदद से 41 गेंदों पर 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि मनोहर ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए पांच चौके और एक छक्के के दम पर 21 गेंदों पर 35 रन बनाए।हैदराबाद की तरफ से तेज गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन ने दो-दो, जबकि उमरान मलिक और मार्को यानसन ने एक-एक विकेट लिया।
ये भी पढ़ें
हैदराबाद ने रोका IPL 2022 में गुजरात का विजय रथ, दी 8 विकेटों से मात