मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. James Franklin prime suspect of choking Yuzavendra Chahal to death
Written By
Last Updated : सोमवार, 11 अप्रैल 2022 (17:50 IST)

चहल के हाथ पैर बांध कर 15वीं मंजिल से लटकाने वाला खिलाड़ी बन गया है हेड कोच, अब होगी पूछताछ

चहल के हाथ पैर बांध कर 15वीं मंजिल से लटकाने वाला खिलाड़ी बन गया है हेड कोच, अब होगी पूछताछ - James Franklin prime suspect of choking Yuzavendra Chahal to death
लंदन: भारतीय लेग स्पिनर युज़वेंद्र चहल के साथ शारीरिक रूप से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगने के बाद डरहम काउंटी क्लब अपने मुख्य कोच जेम्स फ़्रैंकलिन से पूछताछ करेगा। हालांकि इस प्रक्रिया को पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा।

डरहम ने क्रिकइंफ़ो को बताया कि हम इस घटना से वाक़िफ़ हैं और उनसे बात करेंगे। गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में एक चैट-शो के दौरान चहल ने 2011 के आईपीएल दिनों में मुंबई इंडियंस के अपने सीनियर साथियों फ़्रैंकलिन और ऐंड्रयू साइमंड्स पर शारीरिक दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था।

चहल ने कहा था कि ये दोनों खिलाड़ी उनके हाथ-पैर बांधकर, मुंह में टेप लगाकर, उन्हें अकेले कमरे में छोड़कर चले गए थे और वह रात भर ऐसे ही रहे। ऐसा चैंपियंस लीग फ़ाइनल जीत के जश्न के दौरान हुआ था। चहल ने बताया कि दोनों खिलाड़ी उस वक़्त काफ़ी नशे में भी थे।

उल्लेखनीय है कि फ़्रैंकलिन को 2019 में डरहम का मुख्य कोच और क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया गया था। वह 2011 से 2013 के बीच मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे और 25 मैच खेले थे।

चहल ने साझा किया 2013 आईपीएल का भयावह किस्सा

भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 2013 आईपीएल की एक भयावह घटना का खुलासा किया है, जब एक खिलाड़ी ने नशे में उन्हें 15वीं मंजिल की बालकनी से लटका दिया था।

रविचंद्रन अश्विन और करुण नायर से बातचीत में चहल ने उस भयावह हादसे को याद करते हुए कहा, “ यह 2013 की बात है, जब मैं मुंबई इंडियंस के साथ था। हमारा बेंगलुरु में एक मैच था और उसके बाद एक बैठक हुई थी। तब एक खिलाड़ी था जो बहुत नशे में था। मैं उसका नाम नहीं लूंगा वह बहुत नशे में था। उसने मुझे एक तरफ बुलाया और वह मुझे बाहर ले गया और उसने मुझे बालकनी से लटका दिया। ”

राजस्थान रॉयल्स द्वारा गुरुवार को पोस्ट किए गए एक वीडियो में चहल ने कहा, “ मैं अपनी बाहों से उस खिलाड़ी की गर्दन को पकड़ रहा था। अगर मैंने अपनी पकड़ खो दी होती तो पता नहीं क्या होता। हम 15वीं मंजिल पर थे। अचानक वहां मौजूद कई लोग हमारे पास आए और स्थिति को संभाला। मैं बेहोश हो गया था और उन्होंने मुझे पानी दिया। तब मुझे एहसास हुआ कि जब हम कहीं भी जाएं तो हमें कितना जिम्मेदार होना चाहिए। वह एक घटना थी, जहां मैं बाल-बाल बच गया। अगर वहां कोई छोटी सी गलती हो जाती तो मैं नीचे गिर जाता। ”
2022 आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे चहल ने 2014 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में शामिल होने से पहले 2011 से 2013 तक पांच बार के आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व किया था।
ये भी पढ़ें
हनुमान भक्त स्पिनर ने फिर 7 बांग्लादेशी बल्लेबाजों को लौटाया पवैलियन, द. अफ्रीका जीता सीरीज