गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Sunrisers Hyderabad faces invincible Gujarat Titans
Written By
Last Updated : सोमवार, 11 अप्रैल 2022 (19:00 IST)

आज की ड्रीम टीम में शामिल कीजिए सिर्फ 1 कप्तान, ऑलराउंडर्स में तेवतिया को ना करें नजरअंदाज

आज की ड्रीम टीम में शामिल कीजिए सिर्फ 1 कप्तान, ऑलराउंडर्स में तेवतिया को ना करें नजरअंदाज - Sunrisers Hyderabad faces invincible Gujarat Titans
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग में अपने पदार्पण में लगातार तीन जीत दर्ज करके आत्मविश्वास से भरी गुजरात टाइटन्स सोमवार को इस स्वप्निल शुरूआत को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी जारी रखना चाहेगी जिसका प्रदर्शन निरंतर नहीं रहा है।गुजरात टाइटन्स ने लगातार जीत से लय हासिल कर ली है और पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में उन्होंने दिखा दिया कि वे किसी भी परिस्थिति में जीत सकते हैं।

कप्तान हार्दिक पंड्या को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रणनीतिक कुशलता दिखानी होगी जिसने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहली जीत दर्ज की लेकिन अंक तालिका में फिर भी नीचे ही बनी हुई है।गुजरात टाइटन्स को प्रत्येक मैच में अलग अलग मैच विजेता मिले हैं और टीम हर मैच में सुधार करना जारी रखना चाहेगी। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने निराशाजनक अभियान शुरू करने के बाद एक जीत हासिल की।

डीवाई पाटिल स्टेडियम में फिर ध्यान युवा शुभमन गिल पर होगा जो अपनी शीर्ष फॉर्म में हैं और पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी बनाया।दायें हाथ के इस बल्लेबाज को हालांकि मैथ्यू वेड और साई सुदर्शन के सहयोग की जरूरत होगी। वेड में जहां बड़े शॉट खेलने की काबिलियत है तो सुदर्शन ने पिछले मैच में उपयोगी पारी खेली थी।

पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में राहुल तेवतिया दो छक्के जड़कर मैच विजेता बने जिससे उनका मनोबल काफी बढ़ा होगा।गुजरात टाइटन्स की टीम अंतिम ओवरों के विशेषज्ञ भुवनेश्वर कुमार के सामने होगी जिसमें उनके साथ उमरान मलिक, टी नटराजन और वाशिंगटन सुंदर जैसे गेंदबाज शामिल हैं।

वहीं दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज मार्को यानसन की वैरिएशन भरी गेंदबाजी भी होगी जिससे बल्लेबाजों के लिये मुश्किल हो सकती है।वहीं गुजरात टाइटन्स के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है जिसमें हार्दिक के चार ओवर किसी भी मैच का परिदृश्य बदल सकते हैं जबकि लॉकी फर्ग्यूसन एक ऐसे अन्य तेज गेंदबाज हैं जो खतरनाक हो सकते हैं और मोहम्मद शमी भी नयी गेंद से प्रभावी रहे हैं।

उनके लिये एक अन्य महत्वपूर्ण खिलाड़ी राशिद खान हैं जो अपनी पूर्व टीम सनराइजर्स हैदराबाद के सामने चुनौतियां पेश कर सकते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के लिये पहले दो मैच में असफलता के बाद कप्तान केन विलियमसन ने शुरूआत दिलायी और वह गुजरात टाइटन्स के खिलाफ इसे बड़ी पारी में तब्दील करने के लिये बेकरार होंगे।

सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने खुद पर दिखाये गये भरोसे पर खरा उतरते हुए शनिवार को 75 रन की मैच विजयी पारी खेली जिससे टीम ने 17.5 ओवर में 155 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया। वह भी इसी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे।राहुल त्रिपाठी की भूमिका भी काफी अहम होगी और ऐसा ही निकोलस पूरन और ऐडन मार्कराम के साथ भी होगा।

इन तीनों को निरंतरता दिखाने के साथ मध्यक्रम में जिम्मेदारी लेकर अपनी काबिलियत भी दिखानी होगी। सुंदर में भी छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेलने की क्षमता है। दोनों टीमें अपने संयोजन में छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगी। पर ओस को देखते हुए टॉस अहम होगा जो पहले भी ज्यादातर मैचों में साबित हो चुका है।

आइए अब जान लेते हैं कि किन खिलाड़ियों को टीम में रखने से आपको मिलेगी

विकेटकीपर - मैथ्यू वेड भले ही पिछले मैच में फ्लॉप हुए थे लेकिन वह तेजी से रन बनाने के लिए मशहूर है इस कारण उनको शामिल करना चाहिए। इसके अलावा हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को भी शामिल किया जा सकता है।

बल्लेबाज- बल्लेबाजों की बात करें तो 2 मैचों में 84 और 96 रन बनाने वाले शुभमन गिल को शामिल करना ही चाहिए। ऐसे ही सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा फॉर्म में आ चुके हैं। राहुल त्रिपाठी पिछले मैच में बहुत बड़ी पारी तो नहीं खेल पाए थे लेकिन अब ऐसा लग रहा है वह किसी भी दिन बड़ी पारी खेल सकते हैं।

ऑलराउंडर- इस वर्ग में कई बड़े नाम है। पहला तो गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या, दूसरा 3 मैच को आते साथ खत्म करने वाले राहुल तेवतिया। इसके बाद अगर हैदराबाद की ओर रुख करें तो वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया जा सकता है।

गेंदबाज- गेंदबाजों की बात करें तो हैदराबाद से गुजरात आए राशिद खान को मौका मिलना चाहिए। वहीं लॉकी फर्ग्यूसन को भी शामिल किया जाना चाहिए। मोहम्मद शमी भी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। हैदराबाद से सिर्फ एक गेंदबाज ले सकते हैं।  टी नटराजन बहुत सटीक गेंदबाजी कर रहे हैं तो उन्हें नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है।

ड्रीम टीम- मैथ्यू वेड, निकोलस पूरन, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या,  राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, टी नटराजन, मोहम्मद शमी

(कप्तान और उपकप्तान के दुगने और देढ़ गुने अंक मिलते तो अपनी समझ के अऩुसार यूजर कप्तान और उपकप्तान चुन सकते हैं।)

(सभी फैंटेसी पोर्टल पर नियम और अंको की व्यवस्था अलग अलग होती है इस कारण अंको की उपलब्धता और नियमों के हिसाब से आप टीम में फेरबदल कर सकते हैं)