मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Abhishek Sharma and Washington Sundar shines in Hyderabads opening victory
Written By
Last Updated : रविवार, 10 अप्रैल 2022 (00:23 IST)

हैदराबाद की 'सुंदर' गेंदबाजी और अभिषेक की आक्रामक बल्लेबाजी से मिली आईपीएल 2022 की पहली जीत

हैदराबाद की 'सुंदर' गेंदबाजी और अभिषेक की आक्रामक बल्लेबाजी से मिली आईपीएल 2022 की पहली जीत - Abhishek Sharma and Washington Sundar shines in Hyderabads opening victory
सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की 75 रन और अंत में राहुल त्रिपाठी की 15 गेंद में 39 रन की नाबाद पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग टी20 क्रिकेट मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को आठ विकेट से हराकर पहली जीत का स्वाद चखा।

अभिषेक (50 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के) ने अपनी टीम के तालिका में खाता खोलने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की, उन्होंने पहले कप्तान केन विलियमसन (32 रन) के साथ 89 रन और फिर दूसरे विकेट के लिये राहुल त्रिपाठी (15 गेंद में पांच चौके और दो छक्के) के साथ 56 रन की भागीदारी निभायी।

यह बने रिकॉर्ड्स

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक अनचाहा रिकॉर्ड बना। करीब 12 साल बाद टीम ने अपने आईपीएल सीजन में लगातार 4 मैच हारे हैं। यह रविंद्र जड़ेजा का चेन्नई के लिए 150वां मैच था उनसे ज्यादा मैच इस फ्रैंचाइजी के लिए सिर्फ रैना और धोनी ने ही खेले हैँ। हालांकि कप्तानी में उनका खाता खुलना बाकी है यह उनकी कप्तानी में लगातार चौथा मैच चेन्नई हारी है।

हैदराबाद के यह खिलाड़ी बने नवाब

पहले तीन ओवर में सीएसके ने 25 रन बना लिये थे और सनराइजर्स हैदराबाद ने टी नटराजन को गेंदबाजी पर लगाया और इस बायें हाथ के तेज गेंदबाज ने रूतुराज गायकवाड़ (16) को बोल्ड कर दिया। फिर पारी के अंत में शिवम दूबे (03) नटराजन का दूसरा शिकार बने जिससे सीएसके रसातल में चली गई। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने 7.5 की इकॉनमी से 4 ओवरों में 30 रन देकर 2 विकेट लिए।

इकॉनोमी के लिहाज से टी नटराजन से भी बेहतर प्रदर्शन रहा वॉशिंगटन सुंदर का। बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद सीएसके के सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (15) ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर  के ओवर की पहली गेंद को स्लॉग स्वीप करने के चक्कर में हवा में खेलकर कैच आउट हुए। इसके बाद सुंदर ने एक और विश्वसनीय बल्लेबाज अंबाती रायडू को 27 रनों के स्कोर पर पवैलियन की राह दिखाई। सुंदर ने 5.25 की इकॉनमी के साथ 4 ओवरों में 21 रन देकर 2 विकेट लिए।

हालांकि हैदराबाद के असली हीरो रहे सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा। अभिषेक शर्मा ने केन विलियमसन के साथ धीमी शुरुआत की और बाद में रन गति बढ़ाई। बुरे फॉर्म से जूझ रहे अभिषेक शर्मा एक अलग ही रंग में दिख रहे थे। ब्रावो की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में अभिषेक आउट हो गये, पर तब तक टीम आसानी से लक्ष्य तक पहुंचने के करीब थी। अभिषेक शर्मा ने 50 गेंदो में 75 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे। इस पारी के लिए अभिषेक शर्मा  को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया।
Rituraj Gaikwad
चेन्नई के लिए यह रहे गुनाहगार

आईपीएल 2021 के सबसे सफल बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने आज 3 चौके लगाए। ऐसा लग रहा था कि वह फॉर्म में आएंगे लेकिन आज वह बोल्ड हो गए। ऋतुराज गायकवाड़ पिछली 5 पारियों में सिर्फ 50 रन बना पाए हैं और इस सत्र की 4 पारियों में सिर्फ 18 रन बनाए हैं। उनका बुरा फॉर्म ही चेन्नई की लगातार हार का बड़ा कारण है।

क्रिस जॉर्डन बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर सके उन्होंने सिर्फ 3 गेंदो में 6 रन बनाए। हालांकि उन्होंने चेन्नई को सबसे ज्यादा नुकसान गेंदबाजी से पहुंचाया। वह आज सबसे मंहगे साबित हुए। उन्होंने 3 ओवरों में 11.33 की इकॉनमी से 34 रन दिए।

कुछ ऐसा ही अनुभवी ड्वेन ब्रावो के लिए कहा जा सकता है। बल्लेबाजी में वह सिर्फ .. गेंदो पर इतने रन बना पाए। लेकिन गेंदबाजी में वह जॉर्डन के बाद सबसे महंगे साबित हुए। भले ही उन्होंने अभिषेक शर्मा का बहुमू्ल्य विकेट लिया लेकिन उन्होंने 10.88 की इकॉनमी से 2.4 ओवरों में 29 रन लुटा दिए।

जडेजा गेंदबाजों के प्रदर्शन से निराश

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रविंद्र जडेजा गेंदबाजी इकाई के प्रदर्शन से निराश हैं जबकि मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग का मानना है कि टीम को आने वाले मैचों में हर विभाग में सुधार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘‘ हम आखिर तक संघर्ष करना चाहते थे। 155 रन का लक्ष्य कम नहीं था और हमारे गेंदबाजों को विकेट लेने की जरूरत थी। हम कहां कमी कर रहे हैं, इस बारे में बात करेंगे। हम पेशेवर हैं और हमें कड़ी मेहनत  के साथ  मजबूत होकर वापसी करने की जरूरत है।’’

जीत का खाता खोलने की ख़ुशी है: विलियम्सन

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आठ विकेट से जीत दर्ज करने के बाद शनिवार को कहा कि उन्हें जीत का खाता खोलने की ख़ुशी है।

विलियम्सन ने मैच के बाद कहा,' हम ती मैच खेले हैं, खुश हैं कि हमने जीत का खाता खोल लिया है। हमने गेंदबाजी और बल्लेबाजी से अच्छा प्रदर्शन किया। आप जब साझेदारी करते हो तो दबाव बढ़ाते हैं। हमने भी आज यही किया और अंत में आकर राहुल त्रिपाठी ने अच्छी बल्लेबाजी की। पिछले दो मैचों में मुझे आउट होकर दुख हुआ, क्योंकि मैं अपना योगदान देना चाहता हूं।'

सनराइजर्स हैदराबाद: 4/5

चेन्नई सुपर किंग्स:- 1/5