शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Hardik Pandya vent his anger out on David Miller
Written By
Last Modified: शनिवार, 9 अप्रैल 2022 (20:08 IST)

गुजरात के ऑलराउंडर कप्तान हार्दिक पांड्या हुए रनआउट तो उतारा मिलर पर गुस्सा

गुजरात के ऑलराउंडर कप्तान हार्दिक पांड्या हुए रनआउट तो उतारा मिलर पर गुस्सा - Hardik Pandya vent his anger out on David Miller
शुक्रवार को आईपीएल  में कप्तान के रूप में पंड्या  ने तीन मैचों में लगातार तीसरी जीत दर्ज की जब गुजरात टाइटंस  ने पंजाब किंग्स  को छह विकेट से हराया। टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर चल रही है।

हालांकि गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच चल रहे कांटे के मुकाबले के दौरान क्रीज पर आए डेविड मिलर को अपने कप्तान के कॉल का भरोसा करना भारी पड़ गया। आउट तो हार्दिक पांड्या हो गए लेकिन पवैलियन जाते जाते उन्हें अपने कप्तान के गुस्से का शिकार बनना पड़ा।

तेवतिया के 2 छक्कों से पहले हार्दिक पांड्या ओडियन स्मिथ के आखिरी ओवर में में रन आउट हो गए थे। उन्होंने खुद ही मिलर को बुलाया और फिर रन आउट के बाद अपने साथी पर झल्ला कर जाने लगे। यह मैच का बड़ा लम्हा था बल्कि इस विकेट से पंजाब मैच में वापसी कर चुकी थी क्योंकि पांड्या एक सेट बल्लेबाज थे। हार्दिक पंड्या ने 18 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली थी।

हालांकि इस बात का हार्दिक पांड्या ने प्रेस कॉंंफ्रेस में जिक्र नहीं किया था।भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या  इंडियन प्रीमियर लीग  टीम गुजरात टाइटंस के कप्तान की नई भूमिका का लुत्फ उठा रहे हैं और उन्होंने कहा कि अतिरिक्त जिम्मेदारी और चुनौती आपको बेहतर क्रिकेटर बनाते हैं।

टीम की अगुआई करते हुए पंड्या (Pandya) बल्ले से योगदान दे रहे हैं और साथ ही अपने कोटे के चार ओवर भी पूरे कर रहे हैं।

पंड्या ने मैच के बाद कहा, ‘मैं कप्तानी का लुत्फ उठा रहा हूं, हमेशा क्रिकेटर के रूप में जिम्मेदारी चाहता था और यही कारण है कि मैं बेहतर क्रिकेटर बन रहा हूं क्योंकि चुनौतियों का सामना करने से आप बेहतर होते हो।’

उन्होंने कहा, ‘जीत हो या हार हमारी टीम तटस्थ रहने का प्रयास करती है, हम अपनी हार का भी जश्न मनाते हैं क्योंकि वे काफी महत्वपूर्ण होती हैं। इससे आपकी जीत की अहमियत बढ़ जाती है।’

युवा शुभमन गिल ने 59 गेंद में 96 रन की शानदार पारी खेली जिसके बाद आलराउंडर राहुल तेवतिया ने अंतिम दो गेंद पर दो छक्के जड़कर टाइटंस को यादगार जीत दिला दी।

गिल शानदार फॉर्म चल रहे हैं। उन्होंने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी 84 रन बनाए थे। पंड्या ने कहा, ‘शुभमन काफी जिम्मेदारी ले रहा है और यह उसकी बल्लेबाजी में झलक रहा है। उसे पता है कि वह फ्रेंचाइजी के लिए कितना महत्वपूर्ण है और पिछले दो मैच में उसने जिस तरह बल्लेबाजी की है उसे देखते हुए मेरे पास उसे कहने के लिए कुछ नहीं है। बस लुत्फ उठाओ।’

पंड्या ने कहा कि राशिद खान उनके लिए तुरुप का इक्का हैं क्योंकि इस स्टार स्पिनर में टीम को मैच के दौरान किसी भी स्थिति से निकालने की क्षमता है।उन्होंने कहा, ‘राशिद मेरा तुरुप का इक्का है और मैं बदतर हालात से निकलने के लिए उसका इस्तेमाल करूंगा।’

पंड्या ने कहा, ‘मैंने आईपीएल में काफी बार देखा है कि बल्लेबाज उसके ओवर खत्म करना चाहते हैं जो मैं नहीं चाहता। मैं चाहता हूं कि लोग उसकी गेंदों पर आक्रमण करेंगे और यहीं वह हमारे लिए उपयोगी हो सकता है।’
ये भी पढ़ें
हैदराबाद की 'सुंदर' गेंदबाजी और अभिषेक की आक्रामक बल्लेबाजी से मिली आईपीएल 2022 की पहली जीत