गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Rahul Tewatia absolutley loves to plunder Punjab Kings in IPL
Written By
Last Modified: शनिवार, 9 अप्रैल 2022 (16:34 IST)

राहुल तेवतिया के सामने जब पंजाब की टीम हो और इंडीज का गेंदबाज हो तो छक्के पड़ने ही है

राहुल तेवतिया के सामने जब पंजाब की टीम हो और इंडीज का गेंदबाज हो तो छक्के पड़ने ही है - Rahul Tewatia absolutley loves to plunder Punjab Kings in IPL
पहले राजस्थान रॉयल्स और अब गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले ऑलराउंडर राहुल तेवतिया के लिए आईपीएल में एक बात समान रही है। अगर उनके सामने पंजाब की टीम हो और सामने वेस्टइंडीज का गेंदबाज हो तो उनके बल्ले से छक्के निकलने ही है।

कल तो राहुल तेवितया ने अंतिम ओवर में सिर्फ 2 लगातार गेंदो पर 2 छक्के मारे क्योंकि वह इससे ज्यादा छक्के मार भी नहीं सकते थे क्योंकि मैच तब खत्म हो गया था।

इससे पहले जब वह राजस्थान के लिए साल 2020 में कोरोना लहर के दौरान पंजाब किंग्स के खिलाफ खेल रहे थे तो उन्होंने भूचाल ला दिया था। बाएं हाथ के गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल की लगातार 5 गेंदो पर उन्होंने 5 छक्के जड़े थे। जिससे राजस्थान असंभव सा प्रतित होने वाला मैच जीत गई थी।

दिलचस्प बात यह है कि जैसे कल अंतिम ओवर में वेस्टइंडीज के गेंदबाज ओडियन स्मिथ थे। वैसे ही साल 2020 में इंडीज के गेंदबाज  शेल्डन कॉट्रेल थे जो उस दिन लय में दिखाई दे रहे थे। इस बात पर सोशल मीडिया पर भी काफी ट्वीट देखे गए।

2020 में भी पंजाब के खिलाफ जीरो से हीरो बने थे

कल राहुल तेवतिया ने अपनी गेंदबाजी की सारी कमी बल्लेबाजी से धो दी। गेंदबाजी में 1 ओवर में दिए गए 24 रन तब माफ हो गए जब जीत के लिए जरूरी अंतिम 2 गेंदो में 12 रन उन्होंने लॉंग ऑन पर छक्का मारकर बना लिए। राहुल तेवतिया अचानक जीरो से हीरो बन गए।

कुछ ऐसी ही स्थिति साल 2020 के उस मैच में थी। राहुल तेवतिया लगातार डॉट गेंदे खेले जा रहे थे। ऐसा लग रहा था जब राजस्थान मैच हारेगी तो इसका बिल राहुल तेवतिया पर फटेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ उन्होंने अब तक लय में दिख रहे शेल्डन कॉट्रेल पर 5 छक्के लगातार मारे। अगले ओवर में उन्होंने शमी पर भी छक्का जड़ा। आउट होने से पहले वह राजस्थान के लिए समीकरण पक्ष में कर गए और अंतिम ओवर में यह मैच राजस्थान ने जीत लिया।
ये भी पढ़ें
महिला हॉकी टीम ने किया कमाल, नंबर 1 नीदरलैंड को 2-1 से चटाई धूल