शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Drop Virat Kohli from the dream team and include these players
Written By
Last Updated : मंगलवार, 19 अप्रैल 2022 (13:54 IST)

आज ड्रीम टीम से करिए विराट को ड़्रॉप, बैंगलोर और लखनऊ के इन खिलाड़ियों को कीजिए शामिल

आज ड्रीम टीम से करिए विराट को ड़्रॉप, बैंगलोर और लखनऊ के इन खिलाड़ियों को कीजिए शामिल - Drop Virat Kohli from the dream team and include these players
जीत के रथ पर सवार लखनऊ सुपर जाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2022 के मैच में मंगलवार को भिड़ेंगे तो मुकाबला केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक के बल्ले और दिनेश कार्तिक तथा ग्लेन मैक्सवेल के धुआंधार फॉर्म के बीच होगा। लखनऊ ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को और आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया है। दोनों के छह मैचों में आठ अंक है और वे जीत के लय को जारी रखना चाहेंगी।

लखनऊ के खिलाफ आरसीबी  को अपने शीर्षक्रम की बल्लेबाजी को दुरुस्त करना होगा। पहले मैच के बाद से कप्तान फाफ डु प्लेसी चल नहीं सके हैं और सलामी बल्लेबाज अनुज रावत भी लगातार फॉर्म में नहीं हैं। विराट कोहली का बल्ला भी खामोश है और अच्छे फॉर्म में दिखने के बावजूद वह बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं। मैक्सवेल के आने से बल्लेबाजी मजबूत हुई है।

ऑस्ट्रेलिया के इस हरफनमौला ने दिल्ली के खिलाफ 34 गेंद में 55 रन बनाये थे। वहीं कार्तिक अपने दम पर टीम को मैच जिताते आ रहे हैं और एक फिनिशर की भूमिका उन्होंने बखूबी निभाई है । इस सत्र में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का नया ही रूप देखने को मिला है। भारतीय टीम में वापसी की कोशिश में जुटे कार्तिक का बल्ला जमकर चला है, जिसके दम पर आरसीबी लीग तालिका में शीर्ष चार में हैं। इंजीनियर से क्रिकेटर बने शाहबाज अहमद ने भी बल्लेबाजी में प्रभावित किया है।

गेंदबाजी में जोश हेजलवुड ने दिल्ली के खिलाफ शानदार स्पेल डालकर मैच का रुख बदल दिया और ऑस्ट्रेलिया का यह तेज गेंदबाज इस फॉर्म को जारी रखना चाहेगा। श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा पर भी सभी की नजरें होंगे जबकि डैथ ओवरों के विशेषज्ञ हर्षल पटेल भी अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ना चाहेंगे।

दूसरी ओर लखनऊ के कप्तान राहुल 235 रन बना चुके हैं और बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने मुंबई के खिलाफ शतक जमाया और सर्वाधिक रनों के मामले में राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर के बाद दूसरे नंबर पर हैं। उनके सामने हर्षल पटेल की चुनौती होगी। डिकॉक भी अच्छे फॉर्म में हैं जबकि युवा आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा और क्रुणाल पंड्या बड़ी पारियां खेल सकते हैं । जेसन होल्डर और मार्कस स्टोइनिस टीम को मजबूती देते हैं। तेज गेंदबाज आवेश खान और स्पिनर रवि बिश्नोई पर भी सभी की नजरें होंगी।

आइए जानते हैं कि इन दोनों टीमों में से किन किन खिलाड़ियों को लने से होगा आपको फायदा

विकेटकीपर- दोनों ही टीम के विकेटकीपर केएल राहुल और दिनेश कार्तिक गजब के फॉर्म में हैं। जहां राहुल पिछले मैच में शतक लगा चुके हैं वहीं कार्तिक बैंगलोर को लगातार तेज गति से रन बना कर दे रहे हैं।

बल्लेबाज- लखनऊ की टीम से आयुश बदोनी और इविन लुईस लिए जा सकते हैं। वहीं बैंगलोर का कोई भी बल्लेबाज विश्वसनीयता नहीं दिखा पा रहा है। इस कारण अनुज रावत लिए जा सकते हैं ताकि कम प्वाइंट्स में एक खिलाड़ी आ जाए। विराट कोहली को आज ड्रॉप करने का जोखिम लिया जा सकता है।

ऑलराउंडर्स- इस वर्ग में दोनों ही टीमों में काफी बड़े नाम है। लखनऊ से दीपक हु्ड्डा और मार्कस स्टोइनिस लिए जा सकते हैं। इसके अलावा बैंगलोर से ग्लेन मैक्सवेल को खिलाया जा सकता है।

गेंदबाज- गेंदबाजी में देशी खिलाड़ियों को ज्यादा तरजीह देनी पड़ेगी। बैंगलोर से हर्षल पटेल को मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा लखनऊ से रवि विश्नोई और आवेश खान को मौका देना चाहिए।

ड्रीम टीम-  केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, आयुश बदोनी, इविन लुईस, अनुज रावत, दीपक हु्ड्डा, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल,  हर्षल पटेल, रवि विश्नोई और आवेश खान

(कप्तान और उपकप्तान के दुगने और देढ़ गुने अंक मिलते तो अपनी समझ के अऩुसार यूजर कप्तान और उपकप्तान चुन सकते हैं।)

(सभी फैंटेसी पोर्टल पर नियम और अंको की व्यवस्था अलग अलग होती है इस कारण अंको की उपलब्धता और नियमों के हिसाब से आप टीम में फेरबदल कर सकते हैं)
ये भी पढ़ें
पुजारा के आए अच्छे दिन, बने First Class क्रिकेट में सर्वाधिक दोहरा शतक जड़ने वाले एशियाई बल्लेबाज