मंगलवार, 14 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. IPLको लोकप्रिय बनाने वाले ललित मोदी पर बनेगी फिल्म
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 अप्रैल 2022 (12:10 IST)

IPLको लोकप्रिय बनाने वाले ललित मोदी पर बनेगी फिल्म

a film on IPL commissioner Lalit Modi | IPLको लोकप्रिय बनाने वाले ललित मोदी पर बनेगी फिल्म
आईपीएल को लोकप्रिय बनाने में ललित मोदी का अहम योगदान रहा है और अब उन पर फिल्म बनने जा रही है। स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट बोरिया मजूमदार ने 'Maverick Commissioner: The IPL - Lalit Modi Saga' नामक किताब लिखी है। इसी किताब को आधार बना कर फिल्म बनाई जाएगी। 83 और थलाइवी जैसी फिल्म प्रोड्यूस करने वाले विष्णु वर्धन इंदूरी इस फिल्म को भी प्रोड्यसू करेंगे। 
इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि किस तरह से आईपीएल की शुरुआत हुई। क्या तैयारियां की गईं। साथ ही ललित मोदी के जीवन की प्रमुख बातों का भी समावेश किया जाएगा। 
 
गौरतलब है कि कुछ सालों बाद ललित मोदी विवादों में घिर गए और परिस्थितियां प्रतिकूल होने पर वे विदेश चले गए और तब से भारत नहीं लौटे। 

ललित मोदी की भूमिका कौन निभाएगा और अन्य कलाकार कौन होंगे ये आने वाले दिनों में बताया जाएगा। 
ये भी पढ़ें
केजीएफ 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रविवार को भी 50 करोड़ पार, सबसे तेज 200 करोड़ क्लब में एंट्री लेने वाली फिल्म बनेगी