मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. केजीएफ 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रविवार को भी 50 करोड़ पार, सबसे तेज 200 करोड़ क्लब में एंट्री लेने वाली फिल्म बनेगी
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 अप्रैल 2022 (12:35 IST)

केजीएफ 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रविवार को भी 50 करोड़ पार, सबसे तेज 200 करोड़ क्लब में एंट्री लेने वाली फिल्म बनेगी

KGF2 will cross 200 crore mark on Monday creates history at the box office | केजीएफ 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रविवार को भी 50 करोड़ पार, सबसे तेज 200 करोड़ क्लब में एंट्री लेने वाली फिल्म बनेगी
केजीएफ 2 की बॉक्स ऑफिस पर सुनामी चल रही है और यह थमने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म को रिलीज हुए चार दिन हो गए हैं और  इसकी रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार नए रिकॉर्ड्स यह फिल्म बना रही है। 
 
केजीएफ चैप्टर 2 के हिंदी वर्जन ने पहले दिन 53.95 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 46.79 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 42.90 करोड़ रुपये और चौथे दिन यानी रविवार को 50.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पहले दिन के बाद चौथे दिन भी कलेक्शन 50 करोड़ के पार निकल गए जिससे साबित होता है कि फिल्म को कितना प्यार मिल रहा है। 
चार दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 193.99 करोड़ रुपये हो गया है। सोमवार को यह 200 करोड़ के पार निकल जाएगी। पांच दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली यह सबसे तेज फिल्म बन जाएगी। सौ करोड़ का आंकड़ा भी फिल्म ने महज दो दिनों में छू लिया था। 
ये भी पढ़ें
Lock Upp में चैलेंजर के रूप में प्रिंस नरूला की एंट्री, मुनव्वर के साथ बनाई टीम