गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Chennai Super Kings and Lucknow Super Giants looks for the first victory
Written By
Last Updated : गुरुवार, 31 मार्च 2022 (13:07 IST)

IPL 2022 की पहली जीत के लिए बेकरार हैं चेन्नई और लखनऊ, इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें

IPL 2022 की पहली जीत के लिए बेकरार हैं चेन्नई और लखनऊ, इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें - Chennai Super Kings and Lucknow Super Giants looks for the first victory
लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (सीएसके) के बीच गुरुवार को मुक़ाबला रोमांचक होने जा रहा है। एक तो ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच पर रन बरसते हैं, जबकि रिकॉर्ड कुछ ऐसा कहते हैं कि दोनों टीमों के बल्लेबाज़ों का इस मैच में चलना तो बनता है।दोनों टीमें आपस में पहली बार भिड़ रही है इस कारण कोई हेड टू हेड रिकॉर्ड मौजूद नहीं है।

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्‍नई सुपर किंग्‍स मुकाबले में टॉस के बॉस बनने की संभावना कम ही है। ब्रेबोर्न के सारे टी20 मैचों के रिकॉर्ड सहित आईपीएल के रिकॉर्ड को भी देखें तो मुक़ाबला बराबरी का ही रहा है। यहां पर कुल मिलाकर 29 टी20 मैच खेले गए हैं। 29 मैचों में 13 बार पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम और 16 बार दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम जीती है। वहीं टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम यहां पर 15 बार जबकि टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम यहां पर 14 बार जीती है। आईपीएल के 12 मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने और दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करके जीत ​हासिल करने का रिकॉर्ड बराबर ही है यानि 6। वहीं टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी और पहले गेंदबाज़ी करने का रिकॉर्ड भी छह-छह का ही है।

तेज गेंदबाजों के लिए मददगार है ब्रेबॉन की पिच

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आईपीएल में जीत का यहां औसत रिकॉर्ड 180 है। जबकि वानखेड़े की ही तरह ब्रेबोर्न का भी अच्छा विकेट है, जहां पर तेज़ गेंदबाज़ों को मदद मिलती है। ब्रेबोर्न में खेले गए आईपीएल मैचों में तेज़ गेंदबाज़ों ने 24 पारियों में 93 विकेट लिए हैं, जबकि 22 पारियों में स्पिनरों को 32 विकेट ही मिल पाए हैं। सीएसके ने यहां पर दो मैच खेले हैं, जिसमें रिकॉर्ड बराबरी का ही रहा है।

चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी में दिखती है गहराई -

चेन्नई की बल्लेबाज़ी में काफ़ी गहराई नज़र आ रही है। न्यूज़ीलैंड के एडम मिल्ने के खाते में चार प्रथम श्रेणी अर्धशतक और एक लिस्ट ए अर्धशतक भी है। पिछले सीज़न की तरह टीम में अब फाफ़ डुप्लेसी भी नहीं हैं लेकिन उनकी कमी चेन्नई को शायद नहीं खले क्योंकि टीम के पास ऋतुराज गायकवाड़ है जिनको टीम ने रीटेन किया था। गायकवाड़ ने साल 2021 के आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाए थे।

रॉबिन उथप्पा ने पिछले सीज़न उन्होंने कुछ शानदार पारियों के साथ चेन्नई की टीम को जीत दिलाने का काम किया था पहले मैच में भी वह रंग में दिखे थे। वहीं मोइन के जुड़ने से टीम को एक ऑलराउंडर मिलेगा। डेवोन कॉन्वे  को टीम एक और मौका दे सकती है। कॉन्वे को लेकर चेन्नई के मुख्य कोच स्टीवन फ्लेमिंग काफ़ी आश्वस्त है और उन्होंने कॉन्वे की काफ़ी तारीफ़ भी की है। मुंबई के ऑलराउंडर शिवम दुबे पिछले मैच में फ्लॉप हुए थे उन्हें शायद ही जगह मिले।

ओपनर्स से लेकर फिनिशर्स है लखनऊ के पास

क्विंटन डिकॉक पावरप्ले में आक्रामक हो सकते हैं और लंबी पारी भी खेल सकते हैं। लेकिन कप्तान लोकेश राहुल किस अंदाज़ में खेलेंगे, ये देखना दिलचस्प होगा। पिछले तीन सीज़न में मनीष पांडे का स्ट्राइक रेट 127.52 का ही रहा है, पूरी उम्मीद है कि उन्हें नंबर-3 पर खेलने का मौक़ा मिलेगा। लिहाज़ा ये माना जा सकता है कि पावरप्ले में राहुल दूसरे बल्लेबाज़ होंगे जो आक्रामक शैली में खेलें जबकि ऐंकर की भूमिका में मनीष नज़र आ सकते हैं।

मार्कस स्टॉयनिस और दीपक हुड्डा के तौर पर लखनऊ के पास दो ऐसे बल्लेबाज़ भी मौजूद हैं जो पहली ही गेंद से बड़ी-बड़ी हिट लगाने में सक्षम हैं। साथ ही साथ बाएं हाथ के बल्लेबाज़ क्रुणाल पंड्या और वेस्टइंडीज़ के ऑलराउंडर जेसन होल्डर भी ऐसे खिलाड़ी हैं जो वक़्त के हिसाब से अपने खेल में बदलाव ला सकते हैं। इसका मतलब ये हुआ कि बल्लेबाज़ी की ये गहराई राहुल और मनीष को शीर्ष क्रम में खुलकर खेलने की अतिरिक्त आज़ादी देती है।

चेन्नई सुपर किंग्स के पास नहीं है कलाई का स्पिनर

टीम में एक अग्रणी रिस्ट स्पिनर की कमी भी सीएसके के लिए चिंता का सबब है। अब तक सीएसके के लिए नेट्स में गेंदबाज़ी करने वाले प्रशांत सोलंकी ही सीएसके के पास बतौर रिस्ट स्पिनर मौजूद हैं। हालांकि आईपीएल का पिछला खिताब अपने नाम करने वाली सीएसके लेग स्पिनर कर्ण शर्मा के बगैर ही खेली थी। जबकि इमरान ताहिर को सीएसके ने सिर्फ़ एक ही मुक़ाबले में खेलने का मौक़ा दिया था।

इसके अलावा चाहर के चोटिल होने से सीएसके के गेंदबाज़ी आक्रमण को झटका  लगा है। हालांकि सीएसके के लिए चिंता का सबब यह है कि चाहर के विकल्प में जो गेंदबाज़ हैं उनमें से एक भी गेंदबाज़ पावरप्ले का स्पेशियलिस्ट नहीं है।

लखनऊ खिलाड़ियों की अनउपलब्धता से परेशान

नीलामी में 7.5 करोड़ रुपये में टीम के साथ जुड़े इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड कोहनी में चोट की वजह से पूरी प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं। मार्कस स्टॉयनिस, जेसन होल्डर और काइल मेयर्स भी टीम के साथ आईपीएल के पहले हफ़्ते के बाद ही जुड़ पाएंगे। ये सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी राष्ट्रीय टीम की ओर से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में व्यस्त हैं।

अगर इस टीम के बेंच पर नज़र डालें तो बल्लेबाज़ी में एविन लुईस के अलावा और कोई बड़ा नाम मौजूद नहीं है। लुईस सलामी बल्लेबाज़ी में भी डिकॉक का बैकअप हो सकते हैं, उस परिस्थिति में राहुल को दस्तानों के साथ विकेट के पीछे ज़िम्मेदारी निभानी होगी। इनके अलावा काइल मेयर्स और मनन वोहरा हैं, ये भी शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ ही हैं, जहां पहले से ही लखनऊ के पास कई विकल्प मौजूद हैं।

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें

ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल के शुरुआती कुछ मैचों में शांत रहते हैं, जहां उनका बल्ला चलता नहीं है, लेकिन बाक़ी के मैचों में वह ताबड़तोड़ रन बनाते हैं। इस बार भी केकेआर के ख़िलाफ़ पहले मैच में वह जल्दी आउट हो गए थे। 2020 आईपीएल में पहली तीन पारियों में 1.7 के औसत से पांच रन बनाए थे, लेकिन बाक़ी सीज़न में तीन मैचों में उन्होंने 199 रन ठोक दिए थे और तीनों में ही अर्धशतक। वहीं 2021 सीज़न के पहले तीन मैचों में उनके बल्ले से 6.7 के औसत से 20 रन ही निकले थे, लेकिन अगले 13 मैचों में उन्होंने 55.9 के औसत से 615 रन बना दिए, जहां पांच अर्धशतक शामिल थे।

राजवर्धन हंगरगेकर, दीपक चाहर की अनुपस्थिति में टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। सीएसके ने राजवर्धन को डेढ़ करोड़ की मोटी रकम देकर इस नीलामी में ख़रीदा था। नीलामी के समय मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजायंट्स ने इस खिलाड़ी को खरीदने में अपनी दिलचस्पी दिखाई थी। अंडर-19 विश्व कप के दौरान राजवर्धन ने अपनी ऑलराउंड प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। राजवर्धन के पास 140 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार से गेंद फ़ेंकने की क्षमता है, वहीं वे निचले क्रम में आकर धुआंधार बल्लेबाज़ी करने की भी क्षमता रखते हैं।पहले मैच में उनको मौका नहीं मिला लेकिन हो सकता है दूसरे मैच में उनको जरूर मौका मिले।

मध्य और डेथ ओवरों में गेंदबाज़ी करने के लिए सीएसके के पास कीवी गेंदबाज़ एडम मिल्ने मौजूद हैं, जो कि अपने कटर्स से बल्लेबाज़ों को नियंत्रित करने का माद्दा रखते हैं। मिल्ने सीएसके के लिए कुछ वैसी ही भूमिका अदा कर सकते हैं जो कि पिछले कुछ सीज़न में जॉश हेज़लवुड निभाते हुए आ रहे थे। पहले मैच मैें भले ही मिल्ने ने 2.3 ओवरों में 19 रन दिए लेकिन एक मौका और उन्हें जडेजा जरूर देंगे।

पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ केएल राहुल पहली गेंद पर ही आउट हो गए थे। आईपीएल का इतिहास बताता है कि दहाई का आंकड़ा पार नहीं करने के बाद हमेशा राहुल के बल्ले से बड़ी पारी निकलती है। 2019 में चार और एक रन पर आउट होने के बाद उन्होंने मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ 59 गेंदों में नाबाद 71 रन, 2019 में ही दो रन पर आउट होने के बाद सीएसके के ख़िलाफ़ 36 गेंद में 71 रन, 2021 में पांच रन पर आउट होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ 51 गेंद में 61 रन, 2021 में ही चार रन पर आउट होने के बाद मुंबई के ख़िलाफ़ 52 गेंद में नाबाद 60 रन बनाए थे। वैसे भी राहुल ने 2018 से आईपीएल में सबसे ज़्यादा 56 पारियों में 55.4 के औसत से 2548 रन बनाए हैं, जहां उनके नाम 23 अर्धशतक और दो शतक हैं।

21 वर्षीय लेग स्पिनर रवि बिश्वोई इस टीम के सबसे प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों में से एक हैं, हालांकि पहले मैच में उन्होंने 4 ओवरों में 34 रन लुटाए लेकिन पूरी उम्मीद है कि वह लखनऊ की प्लेइंग-XI में निश्चित जगह बनाएंगे। उनके आत्मविश्वास को तब और बल मिला होगा जब उन्हें प्री-ऑक्शन में 4 करोड़ रुपये में लखनऊ ने रिटेन किया था। रवि अब भारत की ओर से टी20 भी खेल चुके हैं, और अपने डेब्यू मैच में ही प्लेयर ऑफ़ द मैच से नवाज़े गए थे।पिछले सीज़न पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए सात मैचों में छह बार उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 25 या उससे कम रन दिए थे। रवि दाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ स्टंप्स पर आक्रमण करते हैं और बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के लिए वह गुगली का बख़ूबी प्रयोग करते हैं।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ मोहसिन ख़ान भी दल में शामिल हैं, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के साथ भी काफ़ी समय बिताया है। टी20 मैचों में उनका प्रदर्शन भी प्रभावशाली रहा है, मोहसिन ने 26 टी20 में 7.08 की इकॉनमी और 19.33 की औसत से 33 विकेट झटके हैं। उनके प्रदर्शन पर भी सबकी निगाहें रहेगी। हालांकि पिछला मैच मोहसिन का भी भुलाने लायक रहा और उन्होंने 2 ओवरों में 18 रन दिए लेकिन फिर भी उनको मौका मिलना तय है।

टीम इस प्रकार हैं :

चेन्नई सुपर किंग्स:
एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा (कप्तान), मोईन अली, रुतुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, मिशेल सेंटनर, क्रिस जॉर्डन, एडम मिल्ने, डेवोन कॉनवे, शिवम दूबे, ड्वेन प्रिटोरियस, महेश तीक्ष्णा, राजवर्धन हैंगरगेकर, तुषार देशपांडे, केएम आसिफ, सी हरि निशांत, एन जगदीशन, सुब्रंशु सेनापति, के भगत वर्मा, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी।

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), मनन वोहरा, इविन लुईस, मनीष पांडे, क्विंटन डिकॉक, रवि बिश्नोई, दुष्मंथा चमीरा, शाहबाज नदीम, मोहसिन खान, मयंक यादव, अंकित राजपूत, अवेश खान, एंड्रयू टाय, मार्कस स्टोइनिस, काइल मेयर्स, करण शर्मा, कृष्णप्पा गौतम, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या जेसन होल्डर। मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा
ये भी पढ़ें
इन 3 खिलाड़ियों के करिश्मे से जीता बैंगलोर, कोलकाता से फेल हुए बड़े नाम