रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2021
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Kolkata Knight Riders to take on Punjab Kings, Toss Update
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 1 अक्टूबर 2021 (19:21 IST)

पंजाब किंग्स ने टॉस जीता और कोलकाता के खिलाफ गेंदबाजी करने का फैसला किया

पंजाब किंग्स ने टॉस जीता और कोलकाता के खिलाफ गेंदबाजी करने का फैसला किया - Kolkata Knight Riders to take on Punjab Kings, Toss Update
पंजाब किंग्स (पीके) के कप्तान लोकेश राहुल ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ आईपीएल 14 के 45वें मैच में शुक्रवार को टाॅस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।

पंजाब ने 3 बदलाव किए हैं। मंदीप सिंह और क्रिस गेल की जगह पर क्रमश: मयंक अग्रवाल और फैबियन एलन पंजाब की एकादश (प्लेइंग इलेवन) में शामिल हुए हैं, इसके अलावा हरप्रीत ब्रार की जगह शाहरुख खान को मौका दिया गया है।वहीं कोलकाता की एकादश में टिम सीफर्ट और शिवम मावी ने क्रमश: लॉकी फर्ग्युसन अौर संदीप वारियर की जगह ली है।
कोलकाता जहां 11 मैचों में पांच जीत कर 10 अंकों के साथ फिलहाल चौथे, वहीं पंजाब 11 मैचों में चार मैच जीत कर आठ अंकों के साथ छठे नंबर पर है। दोनों टीमों के तीन मैच शेष रह गए हैं, जिन्हें जितना दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है, अगर उन्हें प्लेऑफ में जगह बनानी है तो।

कोलकाता के पास हालांकि +0.363 नेट रन रेट का एडवांटेज है जो पहले नंबर की चेन्नई और दूसरे नंबर की टीम दिल्ली के बाद तीसरा सबसे अच्छी नेट रन रेट है। पंजाब का नेट रन रेट इतना ठीक नहीं है।(वार्ता)

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

पंजाब किंग्स: लोकेश राहुल (कप्तान एवं विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, एडन माक्ररम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, फैबियन एलन, हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह।

कोलकाता नाइट राइडर्स: इयोन मोर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नारायण, टिम साउदी, टिम सीफर्ट, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।
ये भी पढ़ें
पंजाब के शाहरुख खान ने खिंचवाया कोलकाता के शाहरुख खान के स्टाइल में फोटो