गरीबी में पंजाब का आटा गीला कर गए गेल, टी-20 विश्वकप के लिए छोड़ा IPL 2021
पंजाब किंग्स का हाल वैसे भी काफी खराब चल रहा था अब क्रिस गेल ने एक और झटका प्रीति जिंटा की टीम को दे दिया है। वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के बल्लेबाज क्रिस गेल ने पंजाब किंग्स का बायोबबल छोड़ दिया है।
क्रिकेट के यूनीवर्स बॉस और पंजाब किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल यहां जारी आईपीएल के दूसरे चरण के बीच बायो-बबल थकान का हवाला देते हुए आईपीएल से बाहर हो गए हैं।
पंजाब किंग्स ने गुरुवार को एक बयान में कहा, “ बायो-बबल थकान के कारण क्रिस गेल आईपीएल बायो-बबल छोड़ रहे हैं। सीपीएल (कैरिबियाई प्रीमियर लीग) बायो-बबल और फिर आईपीएल बायो-बबल का हिस्सा बनने के बाद उन्होंने टी- 20 विश्व कप में वेस्ट इंडीज का प्रतिनिधित्व करने से पहले दुबई में खुद को मानसिक रूप से तरोताजा करने की इच्छा जताई है। ” उल्लेखनीय है कि गेल ने खुद भी आईसीसी टी-20 विश्व कप से पहले खुद को मानसिक रूप से तरोताजा रखने की बात कही है।
गेल ने पंजाब किंग्स द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा, “ पिछले कुछ महीनों में मैं क्रिकेट वेस्ट इंडीज बायो-बबल, सीपीएल बायो-बबल और उसके बाद आईपीएल बायो-बबल का हिस्सा रहा हूं, लेकिन अब मैं खुद को मानसिक रूप से तरोताजा करना चाहता हूं। मैं टी-20 विश्व कप में वेस्टइंडीज की मदद करने पर फिर से ध्यान देना चाहता हूं और दुबई में एक ब्रेक लेना चाहता हूं। मुझे समय देने के लिए पंजाब किंग्स को मेरा धन्यवाद। मेरी शुभकामनाएं और उम्मीदें हमेशा टीम के साथ हैं। आने वाले मैचों के लिए शुभकामनाएं। ”
पंजाब किंग्स के क्रिकेट संचालन निदेशक अनिल कुंबले ने कहा, “ मैंने क्रिस के खिलाफ खेला है और उन्हें पंजाब किंग्स में कोचिंग दी है और मैं काफी वर्षों से उन्हें जानता हूं कि वह हमेशा एक पूरे पेशेवर रहे हैं। हम एक टीम के रूप में उनके फैसले का सम्मान करते हैं। गेल अपने वेस्ट इंडीज टीम के साथियों के साथ जुड़ने से पहले दुबई में रहेंगे। ”वह सीपीएल 2021 की समाप्ति के बाद सीधे वहां से आईपीएल बायो-बबल में शामिल हुए थे।
यूएई में नहीं चल पाए गेलउल्लेखनीय है कि गेल ने आईपीएल के यूएई चरण में महज दो मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 15 रन बनाए हैं। वैसे आईपीएल 2021 के दूसरे भाग में क्रिस गेल का बल्ला खास नहीं बोला है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उनको टीम में शामिल नहीं किया गया था। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वह 17 गेंदो में 1 चौके की मदद से 14 रन बना पाए थे। इसके बाद मुंबई इंडियन्स के खिलाफ वह 4 गेंदो में सिर्फ 1 रन बना पाए थे।
हो सकता है कोलकाता मैच में वह ड्रॉप ही कर दिए जाते लेकिन उससे पहले उन्होंने यह निर्णय ले लिया।
हालांकि कुल प्रदर्शन की बात करें तो गेल ने 10 मैचों में 21.44 की औसत से 193 रन बनाए हैं। लेकिन एक भी मैच में वह अर्धशतक नहीं लगा सके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 46 रनों का रहा। वहीं इस पूरे सीजन उनको एक भी बार कप्तान ने गेंद नहीं थमाई।
पंजाब की हालत है खस्ताआईपीएल 2021 के दूसरे भाग में अपने पिछले 3 मैचों में पंजाब किंग्स 3 में से सिर्फ 2 मैच जीत पायी है वह भी सनराइजर्स हैदराबाद से। राजस्थान से तो जीता हुआ मैच टीम ने अंतिम ओवर में गंवा दिया था। अब टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद ना के बराबर है क्योंकि कुल 11 मैचों में टीम सिर्फ 4 मैच जीतकर 8 अंक बटोर पायी है।