• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2021
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Fantasy players can be taken from Rajasthan and Punjab
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 सितम्बर 2021 (11:30 IST)

राजस्थान और पंजाब के इन खिलाड़ियों को रखिए अपनी फैंटेसी टीम में

राजस्थान और पंजाब के इन खिलाड़ियों को रखिए अपनी फैंटेसी टीम में - Fantasy players can be taken from Rajasthan and Punjab
मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच होना है। दोनों ही टीमों के लिए पक्के तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता। कभी यह टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर लेती हैं तो कभी दोनों ही टीम का बल्लेबाजी क्रम धराशाही होता नजर आ चुका है।इस कारण फैंटेसी टीम बनाने वालों के लिए यह मैच और भी मुश्किल होने वाला है।

ऐसे में सलाह यह ही है कि दोनों टीम के खिलाड़ियों का अनुपात 5-6 ही होना चाहिए 4-7 नहीं। दोनों ही टीम कागज पर लगभग एक जैसी ही लग रही है। नजर डाल लेते हैं किन खिलाड़ियों को लेने के बाद आपको फैंटेसी टीम में फायदा हो सकता है।

विकेटकीपर-  पहले ही वर्ग में फैंटेसी टीम के खिलाड़ियों को चक्कर आना संभावित हैं क्योंकि दोनों ही टीम से दो बेहतरीन विकेटकीपंग ऑपशन है। पंजाब से केएल राहुल और निकॉलस पूरन और राजस्थान से संजू सैमसन। 
 
केएल राहुल और संजू सैमसन को टीम में लिया जा सकता है क्योंकि यह दोनों विकेट के पीछे मौजूद रहेंगे।

बल्लेबाज-  इस वर्ग में पंजाब किंग्स के ज्यादा खिलाड़ी लिए जा सकते हैं। क्रिस गेल और मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया जा सकता है। वहीं राजस्थान की ओर से इयान लुईस और एडम मार्कर्म को लिया जा सकता है। 
 
ऑलराउंडर-  इस वर्ग में राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज नाम मौजूद हैं। क्रिस मॉरिस और राहुल तेवतिया मौजूद हैं। हालांकि क्रिस मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ देकर खरीदा है उनके साथ जाया जा सकता है। इस वर्ग में पंजाब का कोई भी प्रभावित करने वाला खिलाड़ी नहीं दिखता है।
 
गेंदबाज-  इस वर्ग मेंं भी पंजाब किंग्स के ज्यादा खिलाड़ियों को मौका दें तो ज्यादा फायदेमंद साबित होगा क्योंकि । क्रिस जॉर्डन और रवि विश्नोई को मौका दिया जा सकता है। कैरेबियन प्रीमियर लीग में कमाल दिखाने वाले ओ थोमस को आज शामिल करके प्रयोग किया जा सकता है। (वेबदुनिया डेस्क)

ड्रीम टीम:- केएल राहुल,संजू सैमसन,क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, इयान लुईस, डम मार्कर्म, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया, क्रिस जॉर्डन,रवि विश्नोई, ओ थोमस

(अलग अलग फैंटेसी प्लेटफॉर्म पर खिलाड़ियों के अलग अलग अंक होते हैं इस कारण कुल अंको के हिसाब से अपनी टीम बनाए)
ये भी पढ़ें
जोश में होश खो बैठे शोएब अख्तर, पैंजा लड़ाना है लिखकर किसी और बाबर आजम को किया टैग (वीडियो)