गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2021
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Bangalore wins toss decides to bowl first against Hyderabad
Written By
Last Updated : बुधवार, 6 अक्टूबर 2021 (19:27 IST)

बैंगलोर ने टॉस जीतकर हैदराबाद के खिलाफ गेंदबाजी चुनी

बैंगलोर ने टॉस जीतकर हैदराबाद के खिलाफ गेंदबाजी चुनी - Bangalore wins toss decides to bowl first against Hyderabad
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 14 के 52वें मैच में बुधवार को टाॅस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बेंगलुरु और हैदराबाद दोनों ने पुरानी टीम के साथ खेल रहे हैं।

हालांकि इस मैच के इस सत्र में मायने अब ना के बराबर हैं क्योंकि बैंगलोर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाय कर चुकी है और हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से काफी पहले बाहर हो चुकी है। लेकिन अगर बैंगलोर इस मैच को जीतने में कामयाब रहती है तो वह शीर्ष दो टीमों में काबिज हो जाएगी।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिकल, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डेनियल क्रिश्चियन, जॉर्ज गार्टन, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, उमरान मलिक।
ये भी पढ़ें
FIH वार्षिक पुरस्कारों में भारतीयों का दबदबा, हरमनप्रीत और गुरजीत को शीर्ष पुरस्कार