• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2021
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Ambati Rayudu gives respite to the chennai super kings
Written By
Last Updated : सोमवार, 4 अक्टूबर 2021 (22:37 IST)

रायुडू की दमदार पारी ने चेन्नई को मुश्किल से निकाला, दिल्ली के सामने रखा 137 रनों का लक्ष्य

रायुडू की दमदार पारी ने चेन्नई को मुश्किल से निकाला, दिल्ली के सामने रखा 137 रनों का लक्ष्य - Ambati Rayudu gives respite to the chennai super kings
लगातार विकेट खोने के बाद अंबाती रायुडू और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई को एक लड़ने वाले स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी ली। दोनों के बीच हुई पांचवे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी के कारण चेन्नई 137 रनों का लक्ष्य दिल्ली को देने में सफल हुई।

अंबाती रायुडू चेन्नई की ओर से छक्का लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे। रायुडु ने 43 गेंदो में 5 चौके और 2 छक्के लगाकर 55 रन बनाए और सुनिश्चित किया कि दिल्ली के सामने चेन्नई की टीम आत्मसमर्पण ना कर दे।

इससे पहले दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। चेन्नई की शुरुआत तो तेज तर्रार रही लेकिन उसने 39 रन तक दो विकेट गंवा दिए। फाफ डू प्लेसिस आठ गेंदों में दो चौकों के सहारे 10 रन बनाकर टीम के 28 के स्कोर पर आउट हो गए। पिछले मैच के शतकधारी रुतुराज गायकवाड 13 गेंदों में दो चौकों की मदद से 13 रन बनाकर टीम के 39 के स्कोर पर एनरिक नोर्त्जे का शिकार बन गए।

मोईन अली आठ गेंदों में पांच रन बनाकर तीसरे बल्लेबाज के रूप में 59 के स्कोर पर आउट हुए। इस मैच में में तीसरे नंबर पर उतारे गए रोबिन उथप्पा 19 गेंदों में 19 रन बनाकर चौथे बल्लेबाज के रूप में 62 के स्कोर पर आउट हुए।

चार विकेट गिर जाने के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और अंबाती रायुडू ने पांचवें विकेट के लिए 70 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। धोनी इस साझेदारी के दौरान धीमे रहे और 27 गेंदों में बिना किसी बॉउंड्री के 18 रन बनाकर पांचवें बल्लेबाज के रूप में पारी के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर आवेश खान की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए। रायुडू ने 43 गेंदों पर नाबाद 55 रन में पांच चौके और दो छक्के लगाए। रवींद्र जडेजा एक रन पर नाबाद रहे।

दिल्ली की तरफ से लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने चार ओवर में 18 रन पर दो विकेट, ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 20 रन पर एक विकेट, आवेश ने 35 रन पर एक विकेट और नोर्त्जे ने 37 रन पर एक विकेट लिया।