गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2021
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Delhi Capitals and Chennai Super Kings Toss Update
Written By
Last Updated : सोमवार, 4 अक्टूबर 2021 (19:16 IST)

दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी

दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी - Delhi Capitals and Chennai Super Kings Toss Update
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 14 के 50वें मैच में सोमवार को टाॅस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। दोनों ही टीमों के लिए यह अभ्यास मैच की तरह रहेगा क्योंकि दोनों ही टीमें प्लऑफ में पहुंच चुकी हैं। ऐसे में कोई भी टीम दूसरी टीम को मनोवैज्ञानिक लाभ देना नहीं चाहेगी।
इस मैच की विजेता अंकतालिका में नंबर 1 स्थान पर भी पहुंच जाएगी।दिल्ली ने जहां टीम में एक बदलाव किया है, वहीं चेन्नई तीन खिलाड़ियों को बदला है। दिल्ली ने अपने विदेशी खिलाड़ी स्टीवन स्मिथ को बाहर बैठा कर युवा भारतीय खिलाड़ी रिपल पटेल को टीम में शामिल किया है। दिल्ली के रिपल पटेल अपनी फ्रैंचाइजी के लिए आज डेब्यू मैच खेलेंगे।
जबकि चेन्नई ने सुरेश रैना, केएम आसिफ और सैम करेन की जगह पर क्रमश: रोबिन्न उथप्पा, दीपक चाहर और ड्वेन ब्रावो को एकादश में जगह दी है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (कप्तान एवं विकेटकीपर), शिखर धवन, रिपल पटेल, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, शिमरन हेत्मायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबादा, एनरिक नॉर्त्जे, अावेश खान।

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोईन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड।
ये भी पढ़ें
टी-20 विश्वकप का लुत्फ उठा सकेंगे 70% दर्शक, टिकटों की बिक्री भी हो गई शुरु