सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. New jersey of Rajasthan Royals launched through skydiving
Written By
Last Updated : गुरुवार, 10 सितम्बर 2020 (23:22 IST)

स्काईडाइविंग के जरिए लांच हुई Rajasthan Royals की नई जर्सी

स्काईडाइविंग के जरिए लांच हुई Rajasthan Royals की नई जर्सी - New jersey of Rajasthan Royals launched through skydiving
दुबई। आईपीएल (IPL) टीम राजस्थान रायल्स (Rajasthan Royals) ने टूर्नामेंट के 13वें सत्र के लिए अपने खिलाड़ियों की नई जर्सी (New Jersey) एक अनूठे अंदाज में स्काईडाइविंग के जरिए लांच की।

स्पेन के मशहूर स्काईडाइवर दानी रोमन ने बुधवार को विमान से पाम द्वीप के ऊपर राजस्थान टीम का बैग लेकर हजारों फीट से छलांग लगायी। उन्होंने पैराशूट के जरिए बैग से राजस्थान की जर्सी लहरायी। यह नजारा टीम के सदस्य देख रहे थे। स्काईडाइवर ने खिलाड़ियों के लिए जर्सी वाले बैग को ऊपर से फेंका।

राजस्थान के खिलाड़ी आईपीएल जर्सी की इस तरह लांचिंग देखकर काफी उत्साहित थे। उल्लेखनीय है कि आईपीएल के 13वें सत्र का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होना है।
Photo courtesy: Rajasthan Royals twitter
ये भी पढ़ें
खुशखबर, IPL में पहले मैच से ही उपलब्ध रहेंगे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के क्रिकेटर