गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. CSK will miss Suresh Raina in IPL
Written By
Last Updated : गुरुवार, 10 सितम्बर 2020 (19:21 IST)

IPL में CSK को सुरेश रैना की कमी महसूस होगी : शेन वॉटसन

IPL में CSK को सुरेश रैना की कमी महसूस होगी : शेन वॉटसन - CSK will miss Suresh Raina in IPL
अबु धाबी। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के अनुभवी ऑलराउंडर शेन वॉटसन (Shane Watson) का कहना है कि टीम को साथी खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) की कमी खलेगी और उनकी भरपाई कर पाना मुश्किल होगा लेकिन उनकी टीम मजबूत है।
चेन्नई के ऑलराउंडर रैना निजी कारणों के चलते संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होने वाले आईपीएल (IPL-13) के 13वें सत्र से हट गए थे। रैना हालांकि गत 21 अगस्त को टीम के साथ यूएई आए थे लेकिन कुछ दिनों बाद वह निजी कारणों का हवाला देकर स्वदेश लौट गए थे। रैना के बाद टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी निजी कारणों के चलते आईपीएल के इस सत्र से हटने का फैसला किया था।
वॉटसन ने नबील हाशमी के यूट्यूब कार्यक्रम में कहा, 'हमें रैना और हरभजन की अनुपस्थिति से पार पाना होगा। लेकिन चेन्नई के लिए राहत भी बात यह है कि वह भी अन्य टीमों की तरह मजबूत है। रैना की भरपाई करना मुश्किल है, आप ऐसा नहीं कर सकते।'
उन्होंने कहा, वह आईपीएल के ऐसे दूसरे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाए हैं। आईपीएल के इतिहास में रैना ने सबसे ज्यादा मुकाबले खेले हैं। रैना की कमी वाकई खलेगी। यूएई का वातावरण गर्म है और ऐसे में पिच काफी सूखी होगी, जहां गेंद टर्न होगी। रैना स्पिन को बेहतर तरीके से खेलना जानते हैं।
वॉटसन का कहना है कि इसमें कोई शक नहीं कि टीम में रैना की कमी खलेगी लेकिन उनकी अनुपस्थिति में मुरली विजय और पीयूष चावला जैसे बेहतरीन खिलाड़ियों को ज्यादा अवसर मिलेंगे।
 
वॉटसन ने कहा, इसमें कोई शक नहीं कि रैना का टूर्नामेंट से हटना हमारे लिए काफी नुकसान भरा है लेकिन हमारे पास टीम में मुरली विजय हैं जो बेहतरीन खिलाड़ी हैं। पिछले कुछ वर्षों में उन्हें टी-20 में ज्यादा अवसर नहीं मिले हैं लेकिन वह वाकई एक अच्छे बल्लेबाज हैं। मुरली को इस साल ज्यादा अवसर मिलने की उम्मीद है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
IPL के बाद जोंटी रोड्स स्वीडन के मुख्य क्रिकेट कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे