बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Jonty Rhodes to become Sweden's chief cricket coach after IPL
Written By
Last Updated : गुरुवार, 10 सितम्बर 2020 (19:53 IST)

IPL के बाद जोंटी रोड्स स्वीडन के मुख्य क्रिकेट कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे

IPL
स्टाकहोम। किसी जमाने में अपने क्षेत्ररक्षण के लिए मशहूर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाद स्वीडन की राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे। इसकी घोषणा स्वीडिश क्रिकेट महासंघ ने की है।
 
रोड्स अभी आईपीएल के लिए किंग्स इलेवन पंजाब के साथ क्षेत्ररक्षण कोच के तौर पर दुबई में हैं। स्वीडिश क्रिकेट महासंघ ने बयान में कहा कि हमने जूनियर क्रिकेट में सुधार के लिए दक्षिण अफ्रीका के महान क्रिकेटर जोंटी रोड्स को मुख्य कोच नियुक्त किया है। 
 
रोड्स ने कहा कि वह इस नई चुनौती के लिये तैयार हैं क्योंकि यह देश अपने क्रिकेट के लिए मशहूर नहीं है। उन्होंने कहा, मैं अपने परिवार के साथ स्वीडन जाने और स्वीडन क्रिकेट समुदाय के साथ काम करने को लेकर रोमांचित हूं। यह मौका सही समय पर मिला है। मैं जल्द से जल्द अपना काम शुरू करना चाहता हूं।
ये भी पढ़ें
IPL-13 : कोरोना को हराकर स्वस्थ होने के बाद CSK टीम से जुड़े दीपक चाहर