शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Lockie Ferguson takes the form of WC 19 to begin IPL 2020
Written By
Last Modified: सोमवार, 19 अक्टूबर 2020 (12:25 IST)

आईसीसी विश्वकप 2019 का फॉर्म लेकर फर्ग्यूसन ने किया आईपीएल 2020 का आगाज

आईसीसी विश्वकप 2019 का फॉर्म लेकर फर्ग्यूसन ने किया आईपीएल 2020 का आगाज - Lockie Ferguson takes the form of WC 19 to begin IPL 2020
पिछले साल हुए विश्वकप में न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड की टीम से मात्र  बाउंड्री काउंट से हार गई थी। तेज गेंदबाजों से सजी न्यूजीलैंड की टीम में एक नाम ऐसा चमका था जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। वह नाम था लॉकी फर्ग्यूसन (PIC-UNI)
 
अभ्यास मैच में ही इस गेंदबाज ने भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी। फिर भी लगा नहीं था कि यह गेंदबाज अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखेगा। 2019 विश्वकप खेल रहे इस गेंदबाज ने 9 मैचों में 19.47 की औसत और 4.88 की इकॉनमी से 21 विकेट लिए । वह इस टूर्नामेंट में सिर्फ मिचेल स्टार्क से पीछे रहे जिन्होंने 27 विकेट लिए।
 
लगभग आधे सीजन के बाद उनको केकेआर ने गेंद थमाई और पहले ही मैच में उन्होंने बता दिया कि उन्हें लंबे समय तक नजरअंदाज करना केकेआर की भूल थी। 
 
तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्युसन की 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट और 'सुपर ओवर'  में 3 गेंदों पर 2 रन पर 2 विकेट की घातक गेंदबाजी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स  ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल-13  के रोमांचक जीत दर्ज कर ली।
 
इसमें यह बात गौर करने योग्य है कि फर्ग्यूसन ने पुछल्ले बल्लेबाज नहीं बेहद धाकड़ बल्लेबाजों का विकेट लिया। समय आने पर वह केकेआर के लिए बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं। (वेबदुनिया डेस्क)
ये भी पढ़ें
IPL 13: लोकेश राहुल बोले, शमी सुपर ओवर में 6 यॉर्कर फेंकना चाहता था