रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. KKR vs SRH Live Score
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : रविवार, 18 अक्टूबर 2020 (20:20 IST)

IPL-13 : कोलकाता नाइट राइडर्स ने 'सुपर ओवर' में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया

IPL-13 : कोलकाता नाइट राइडर्स ने 'सुपर ओवर' में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया - KKR vs SRH Live Score
Loki Ferguson
अबु धाबी। सनसनीखेज और रोमांच से भरपूर आईपीएल-13 (IPL-13) में 'सुपर संडे' के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 'सुपर ओवर' में हराया। कोलकाता ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 163 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 163 रन ही बना सकी। कप्तान डेविड वॉर्नर 33 गेंदों में 5 चौकों के साथ 47 रन पर नाबाद रहे। लोकी फर्ग्यूसन ने पहले 3 विकेट लिए और 'सुपर ओवर' में भी 2 विकेट लेकर कोलकाता को जश्न मनाने का भरपूर मौका दे दिया।

सुपर ओवर में कोलकाता जीता : राशिद खान ने इयोन मोर्गन को पहली गेंद पर कोई रन नहीं लेने दिया। दूसरी गेंद पर मोर्गन 1 रन पर आउट। तीसरी गेंद पर राशिद खान ने दिनेश कार्तिक को कोई रन नहीं लेने दिया। तीसरी गेंद पर लेग बाय के रूप में दिनेश कार्तिक को 2 रन मिले और इसी के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स ने यह मैच सुपर ओवर में जीत लिया। जीत के लिए उसे 3 रनों का लक्ष्य मिला था।

केकेआर को जीत के लिए 3 रनों की जरूरत : कोलकाता के लोकी फर्ग्यूसन ने सुपर ओवर में पहली ही गेंद पर डेविड वॉर्नर को बोल्ड कर दिया। दूसरी गेंद पर अब्दुल समद ने 2 रन लिए लेकिन तीसरी गेंद पर वे बोल्ड हो गए। इस तरह कोलकाता को जीत के लिए सिर्फ 3 रनों का लक्ष्य मिला है।

अंतिम 6 गेंद शेष, हैदराबाद जीत से 17 रन दूर : अंतिम 6 गेंदों पर हैदराबाद को जीत के लिए 17 रन की जरूरत है। वॉर्नर 33 और राशिद खान 0 पर क्रीज में। समद 23 रन पर 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर आउट हो गए। 
 
हैदराबाद को 7 गेंदों में 18 रन की जरूरत : यह मैच काफी रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। हैदराबाद को 7 गेंदों में 18 रनों की जरूरत है। वॉर्नर 33 और समद 23 रन पर नाबाद।
 
हैदराबाद जीत से 30 रन दूर : 12 गेंदों का खेल शेष है और हैदराबाद जीत से 30 रन दूर है। 18 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 5 विकेट खोकर 134 रन। डेविड वॉर्नर 28 और अब्दुल समद 16 रन पर नाबाद।
 
हैदराबाद का पांचवां विकेट गिरा : हैदराबाद ने 16वें ओवर में पांचवां विकेट विजय शंकर (7) का खोया। तब स्कोर 109 रन था। 17 ओवर में हैदराबाद ने 5 विकेट खोकर 127 रन बनाए हैं। अब उसे 18 गेंदों पर 37 रनों की जरूरत है। वॉर्नर 24 और अब्दुल समद 13 रन पर नाबाद हैं।
 
कप्तान वॉर्नर पर बड़ी जिम्मेदारी : हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर पर टीम को जीत दिलाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी आ गई है। वॉर्नर इस वक्त 19 और विजय शंकर 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं। 15 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 4 विकेट खोकर 109 रन। अब 30 गेंदों में हैदराबाद को 55 रनों की जरूरत है।
 
हैदराबाद मुश्किल में 89/4 (13 ओवर) : लोकी फर्ग्यूसन की घातक गेंदबाजी (3 विकेट) के कारण हैदराबाद मुश्किल में आ गया है। 13 ओवर में उसने 4 विकेट खोकर 89 रन ही बनाए हैं। कप्तान डेविड वॉर्नर 9 और विजय शंकर 2 रन बनाकर खेल रहे हैं। फर्ग्यूसन के अलावा वरुण चक्रवर्ती ने 1 विकेट हासिल किया है।
 
हैदराबाद के 4 विकेट गिरे : हैदराबाद का एक समय 6 ओवर में 57 रन पर कोई विकेट नहीं गिरा था लेकिन 82 के स्कोर पर आते आते उसने 4 विकेट गंवा दिए। केन विलियम्सन को 29 रन पर वरुण चक्रवर्ती ने पैवेलियन भेजा। लोकी फर्ग्यूसन ने प्रियम गर्ग (4), जॉनी बेयरस्टो (36) और मनीष पांडे (6) का शिकार किया। 11.3 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 4 विकेट खोकर 82 रन।
 
हैदराबाद की तेज शुरुआत : जीत के लिए 164 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही सनराइजर्स हैदराबाद ने तेज शुरुआत करते हुए 3 ओवर 22 रन बना लिए हैं। जॉनी बेयरस्टो 12 और केन विलियम्सन 10 रन बनाकर क्रीज में हैं।
 
शुभमन गिल ने सर्वाधिक 37 रन बनाए : इससे पूर्व कोलकाता ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने की चुनौती स्वीकार की। शुभमन गिल ने 37 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 36 और कप्तान इयोन मोर्गन ने 23 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 34 रन बनाए।  नीतीश राणा ने 29 और राहुल त्रिपाठी ने 23 रनों का योगदान दिया। हैदराबाद की तरफ से नटराजन ने 40 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। विजय शंकर और राशिद खान ने 1-1 विकेट आपस में बांटे।
 
कोलकाता ने किए 2 बदलाव : कोलकाता ने इस मुकाबले के लिए 2 बदलाव किए हैं। क्रिस ग्रीन और प्रसिद्ध कृष्णा की जगह लोकी फर्ग्यूसन और कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है। हैदराबाद ने खलील अहमद की जगह बसिल थम्पी को अंतिम एकादश में लिया है।
 
दोनों टीमें इस प्रकार हैं : कोलकाता नाइट राइडर्स : राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), इयोन मोर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, शिवम मावी, कुलदीप यादव, लोकी फर्ग्यूसन और वरुण चक्रवर्ती।
 
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियम्सन, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अब्दुल समाद, राशिद खान, संदीप शर्मा, टी नटराजन और बासिल थम्पी।
ये भी पढ़ें
#SuperOver : 'डबल सुपर ओवर' में पंजाब ने मुंबई को हराया, IPL के इतिहास में पहली बार 3 'सुपर ओवर'