गरीबी में चेन्नई सुपर किंग्स का आटा गीला कर गए चोटिल ब्रावो
वैसे ही चेन्नई सुपर किंग्स की स्थिती इस आईपीएल में ठीक नहीं थी। ऊपर से डीजे ब्रावो की अनुपस्थिती ने दशा और खराब कर दी। अगर वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ब्रावो 2 में से 1 मैच में भी गेंदबाजी के लिए फिट होते तो चेन्नई कम से कम 1 मैच जरूर जीत लेती और आईपीएल 2020 में उसकी सांसे चलती रहती। (PIC-UNI)
गौरतलब है कि ब्रावो शारजाह में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए आईपीएल मुकाबले में चोटिल हो गए थे और पारी का आखिरी ओवर डालने के लिए मैदान पर मौजूद नहीं थे। उनकी जगह आखिरी ओवर लेफ्ट ऑर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने डाला जिसमें ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने तीन छक्के जड़ कर मैच समाप्त कर दिया जबकि अंतिम ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 17 रन चाहिए थे।
वहीं कल चेन्नई पर 7 विकेट की एकतरफा जीत ने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल की अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंचा दिया। 10 मैचों में से राजस्थान रॉयल्स ने 4 मैच जीतकर 8 अंक अर्जित किए। वहीं चेन्नई की टीम आखिरी स्थान पर फिसल गई है।चेन्नई की 10 मैचों में यह सातवीं हार है और यहां से उसके प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं।
कल के मैच में अगर ब्रावो फिट होते तो भले ही चेन्नई को मैच न जिता पाते लेकिन चेन्नई इस मैच को आखिरी ओवर तक जरूर ले जाती।
ब्रावो कैरेबियन प्रीमियर लीग के दौरान लगी घुटने की चोट के साथ आईपीएल आए थे और अपनी टीम के पहले तीन मैच नहीं खेल पाए थे। चेन्नई ने इन तीन मैचों में तेज गेंदबाजों लुंगी एनगिदी और जोश हेजलवुड का इस्तेमाल किया था लेकिन ब्रावो के सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में लौटने के बाद वह बराबर टीम का हिस्सा बने हुए थे।ब्रावो ने आईपीएल में खेले गए अपने छह मैचों में 14 यार्कर डाली थी।
चेन्नई सुपर किंग्स के डैथ ओवरों के विशेषज्ञ गेंदबाज और टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले ड्वेन ब्रावो ग्रोइंन चोट के कारण अगले कुछ दिनों या कम से कम दो सप्ताह के लिए चेन्नई के लिए मैदान पर नहीं दिख पाएंगे।(वेबदुनिया डेस्क)