• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. MS Dhoni lost in his 200th match in IPL
Written By
Last Modified: सोमवार, 19 अक्टूबर 2020 (23:41 IST)

IPL में अपने 200वें मैच में हारे MS Dhoni, राजस्थान की प्लेऑफ की उम्मीदें कायम

IPL में अपने 200वें मैच में हारे MS Dhoni, राजस्थान की प्लेऑफ की उम्मीदें कायम - MS Dhoni lost in his 200th match in IPL
अबु धाबी। आईपीएल 2020 (IPL 2020) में सोमवार की रात को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को अपने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के 200वें मैच में निराशाजनक बल्लेबाजी के कारण राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के हाथों सोमवार को 7 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। चेन्नई की उम्मीदों को इस हार से गहरा झटका लगा जबकि राजस्थान ने इस मनोबल बढ़ाने वाली जीत से अपनी उम्मीदों को कायम रखा।
 
राजस्थान ने अपने स्पिनरों के शानदार और कसे हुए प्रदर्शन से चेन्नई को 20 ओवर में 5 विकेट पर 125 रन का सामान्य स्कोर पर रोक दिया और फिर 17.3 ओवर में 3 विकेट पर 126 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल कर ली। राजस्थान की 10 मैचों में यह चौथी जीत है और वह 8 अंको के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। हालांकि प्लेऑफ के लिए अभी उसे बचे हुए चारों मैच जीतने होंगे।
 
चेन्नई को 10 मैचों में 7वीं हार का सामना करना पड़ा और वह तालिका में आठवें स्थान पर खिसक गई है। चेन्नई अब प्लेऑफ की होड़ से लगभग बाहर हो चुकी है और कोई चमत्कार ही उसे प्लेऑफ में पहुंचा सकता है।
चेन्नई के लिए छोटे स्कोर का बचाव करते हुए एक उम्मीद तब जगी थी जब उसने राजस्थान के तीन विकेट मात्र 28 रन तक गिरा दिए थे लेकिन कप्तान स्टीव स्मिथ और जोस बटलर ने इसके बाद टिककर खेलते हुए राजस्थान को जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। बटलर ने आक्रामक तेवरों के साथ खेलते हुए मात्र 48 गेंदों पर सात चौके और दो छक्के लगाकर नाबाद 70 रन ठोके और टीम को आसान जीत दिलाई।
 
स्मिथ धैर्य के साथ खेलते हुए 34 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 26 रन बनाकर नाबाद रहे। बटलर और स्मिथ ने चौथे विकेट के लिए 98 रन की मैच विजयी अविजित साझेदारी की। बेन स्टोक्स 11 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 19, रॉबिन उथप्पा चार और संजू सैमसन खाता खोले बिना आउट हुए। लेकिन इसके बाद बटलर और स्मिथ ने चेन्नई को कोई और मौका नहीं दिया। दीपक चाहर ने 2 और जोश हेजलवुड ने 1 विकेट लिया।
 
धोनी के लिए व्यक्तिगत रूप से तो यह मैच उपलब्धि वाला रहा लेकिन टीम के लिहाज से निराशाजनक रहा। धोनी का आईपीएल में यह 200वां मैच था और यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बने। धोनी ने अपनी 28 रन की पारी के दौरान चेन्नई की तरफ से खेलते हुए 4000 रन भी पूरे किए। 
 
धोनी ने राजस्थान की पारी में 2 कैच लपके और आईपीएल में विकेट के पीछे 150 शिकार पूरे करने वाले पहले विकेटकीपर बने। लेकिन टीम की हार तीन बार के चैंपियन कप्तान के लिए निराशाजनक रही। धोनी ने आईपीएल में अपना पहला, 50वां ,100वां और 150वां मैच जीता था लेकिन 200वां मैच हार गए।
 
धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। चेन्नई की बल्लेबाजी इस मुकाबले में निराशाजनक रही। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को छोड़कर अन्य कोई बल्लेबाज उल्लेखनीय योगदान नहीं दे सका। जडेजा ने 30 गेंदों में चार चौकों के सहारे नाबाद 35 रन बनाये। कप्तान धोनी अपने रिकॉर्ड मैच में 28 गेंदों में दो चौकों की मदद से 28 रन बनाकर रन आउट हो गए।
सलामी बल्लेबाज सैम कुरेन ने 25 गेंदों में 1 चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाए। उन्होंने चेन्नई की पारी का एकमात्र छक्का लगाया। शेन वॉटसन 8, फाफ डू प्लेसिस 10 और अंबाती रायडू 13 रन बनाकर आउट हुए। 4 विकेट 56 रन पर गिर जाने के बाद धोनी और जडेजा ने पांचवें विकेट के लिए 51 रन जोड़े लेकिन इस साझेदारी के दौरान रन गति तेज नहीं कर पाए। केदार जाधव सात गेंदों पर चार रन बनाकर नाबाद रहे।
 
राजस्थान के गेंदबाजों ने काफी सटीक प्रदर्शन किया और चेन्नई को लगातार दबाव में रखा। जोफ्रा आर्चर ने 20 रन पर 1 विकेट, कार्तिक त्यागी ने 35 रन पर 1 विकेट, श्रेयस गोपाल ने 14 रन पर 1 विकेट और राहुल तेवतिया ने 18 रन पर 1 विकेट लिया।
ये भी पढ़ें
Weather update : कर्नाटक में बाढ़ के हालात गंभीर, तेलंगाना में मृतक संख्या बढ़कर 70 हुई