मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. BCCI launches betting investigation in IPL 2020
Written By
Last Updated : शनिवार, 3 अक्टूबर 2020 (22:38 IST)

IPL 2020 पर सट्टेबाजी का साया, BCCI ने शुरू की जांच

IPL 2020 पर सट्टेबाजी का साया, BCCI ने शुरू की जांच - BCCI launches betting investigation in IPL 2020
नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेली जा रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के एक खिलाड़ी ने 'सट्टेबाजी' के लिए संपर्क किए जाने की सूचना दी है, जिसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की भ्रष्टाचाररोधी इकाई (ACU) हरकत में आ गई है। कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के कारण आईपीएल के 13वें सत्र का आयोजन यूएई में बायो-बबल (जैविक रूप से सुरक्षित माहौल) में हो रहा है,ऐसे में बाहर के किसी संदिग्ध के खिलाड़ी से सीधे मिलने के मौके को कम कर दिया है। ऑनलाइन संपर्क के कारण हालांकि इसका खतरा बना हुआ है।

बीसीसीआई एसीयू के प्रमुख अजीत सिंह ने इसकी पुष्टि की। राजस्थान पुलिस के इस पूर्व पुलिस महानिदेशक ने कहा, हां (एक खिलाड़ी ने संपर्क करने की सूचना दी है) उनसे जब कथित सटोरिए के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, हम उस पर नजर रखे हुए हैं। इसमें थोड़ा वक्त लगेगा।भ्रष्टाचाररोधी प्रोटोकॉल के मुताबिक, गोपनीयता के लिए खिलाड़ी (भारतीय या विदेशी) या फ्रेंचाइजी के नाम का उजागर नहीं किया गया है।

पिछले वर्षों के उलट इस साल खिलाड़ी और टीम के सहयोगी सदस्य बायो-बबल में रह रहे हैं, ऐसे में एसीयू संभावित ऑनलाइन भ्रष्टाचार माध्यम पर ध्यान दे रहा है। ज्यादातर खिलाड़ी खासकर युवा इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया मंचों पर मौजूद हैं, जहां अनजान लोग प्रशंसक के रूप में उनसे दोस्ती करने की कोशिश करते हैं।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सभी खिलाड़ी (आईपीएल में भाग ले रहे) चाहे विदेशी हों या भारत का अंतरराष्ट्रीय और घरेलू खिलाड़ी, सभी कई भ्रष्टाचाररोधी सत्रों में शामिल हुए हैं।

उन्होंने कहा, सबसे अच्छी बात यह है कि जिस खिलाड़ी से संपर्क किया गया, उसे तुरंत एहसास हो गया कि कुछ गड़बड़ है। उसे संदेह था और उसने तुरंत एसीयू के साथ अपनी चिंताओं को साझा किया। हर खिलाड़ी, यहां तक ​​कि अंडर-19 के खिलाड़ियों को भी भ्रष्टाचाररोधी प्रोटोकॉल के बारे में अच्छी तरह से पता है।
बीसीसीआई ने ब्रिटेन की कंपनी स्पोर्टरडार के साथ करार किया है, जो आईपीएल के दौरान धोखाधड़ी जांच सेवाओं (एफडीएस) के माध्यम से सट्टेबाजी और अन्य भ्रष्ट कार्यों को रोकने के लिए अपनी सेवाएं प्रदान करेगी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
DC vs KKR, IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स ने केकेआर को दी 18 रन से मात