शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Kolkata Knight Riders won the toss and decided to bowl
Written By
Last Updated : रविवार, 4 अक्टूबर 2020 (00:07 IST)

DC vs KKR, IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स ने केकेआर को दी 18 रन से मात

DC vs KKR, IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स ने केकेआर को दी 18 रन से मात - Kolkata Knight Riders won the toss and decided to bowl
शारजाह। श्रेयस अय्यर के 38 गेंद में नाबाद 88 रन और पृथ्वी साव के आक्रामक अर्द्धशतक के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने रनों के पहाड़ के बीच खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में शनिवार को कोलकाता नाइटराइडर्स को 18 रन से हरा दिया। दिल्ली ने बल्लेबाजों की ऐशगाह शारजाह में 4 विकेट पर 228 रन बनाए जिसके जवाब में केकेआर 8 विकेट पर 210 रन ही बना सकी।

केकेआर के लिए इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन और राहुल त्रिपाठी ने सातवें विकेट के लिए 78 रन जोड़कर टीम को मैच में बनाए रखा लेकिन 19वें ओवर में मोर्गन और फिर अगले ओवर में त्रिपाठी के आउट होने के बाद परिणाम साफ हो गया था। मोर्गन ने 18 गेंद में 5 छक्कों और एक चौके की मदद से 44 रन बनाए।
 
त्रिपाठी ने 16 गेंद में 3 चौकों और 3 छक्कों के साथ 36 रन जोड़े। इससे पहले हर्षल पटेल ने 13वें ओवर में केकेआर को लगातार दो झटके देकर नीतिश राणा (35 गेंद में 58) और कप्तान दिनेश कार्तिक (आठ) को आउट किया। दिल्ली के लिए एनरिच नोर्जे ने तीन और पटेल ने दो विकेट लिए।
 
दिल्ली की पारी में पावरप्ले का खेल साव के नाम रहा जिसने 41 गेंद में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 66 रन बनाए। इसके बाद अय्यर ने लाजवाब पारी खेली और पर रनों का पहाड़ लगा डाला।
 
उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 6 छक्के लगाए। उनके कुछ छक्के तो इतने ऊंचे थे कि गेंद स्टेडियम के पास कार पार्किंग में चली गई। ऋषभ पंत ने भी 17 गेंद में 38 रन बनाए। इस पिच से गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिली और पूरी पारी में 14 छक्के और 18 चौके लगे।
 
दो अच्छे मैचों के बाद युवा कमलेश नागरकोटी ने 3 ओवर में 35 रन देकर 1 विकेट लिया जबकि शिवम मावी ने तीन ओवर में 40 रन दिए। इसे देखकर कप्तान दिनेश कार्तिक ने उनसे चार ओवर का कोटा पूरा नहीं कराया।
 
पैट्रिक कमिंस ने 4 ओवर में 49 रन दे डाले। साव ने पावरप्ले में उनकी गेंदों की जमकर पिटाई की। साव इतने आक्रामक फार्म थे कि शिखर धवन (16 गेंद में 26 रन) भी उनके सामने फीके पड़ गए। 
 
दोनों ने पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े। इसके बाद अय्यर ने बेहद मनोरंजक पारी खेली। स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 49 रन देकर एक विकेट लिया जबकि सुनील नारायण ने 2 ओवर में 26 रन दिए।
 
दोनों टीमें:
 
कोलकाता : शुभमन गिल, सुनील नारायण, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), इयोन मोर्गन, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, राहुत त्रिपाठी और वरुण चक्रवर्ती।
 
दिल्ली : पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरॉन हेत्माएर, मार्कस स्टॉयनिस ,कैगिसो रबादा, एनरिच नोर्त्जे, अमित मिश्रा, रविचंद्रन अश्विन और हर्षल पटेल।
ये भी पढ़ें
IPL 2020 : विराट कोहली बोले- फार्म में वापसी के लिए पर्याप्त समय मिला...