मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Royal Challengers Bangalore vs Rajasthan Royals
Written By
Last Updated : शनिवार, 3 अक्टूबर 2020 (20:32 IST)

IPL 2020 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराया

IPL 2020 :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराया - Royal Challengers Bangalore vs Rajasthan Royals
अबुधाबी। पिछले 3 मैचों में बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आखिरकार फार्म में लौटे और सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल (Devdutt pedikkal) के साथ दूसरे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी निभाकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 8 विकेट से जीत दिलाई।

कोहली ने क्रीज पर अच्छा समय बिताने के बाद खुलकर खेलना शुरू किया, उन्होंने 53 गेंद में सात चौके और दो छक्के से नाबाद 72 रन बनाए। पडीक्कल ने 45 गेंद का सामना करते हुए 63 रन जमाए जिसमें छह चौके और एक छक्का जड़ा था, यह इंडियन प्रीमियर लीग में उनका तीसरा अर्धशतक है।

कलाई के स्पिनर युजवेंद्र चहल के तीन विकेट की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को छह विकेट पर 154 रन ही बनाने दिए, जिसके जवाब में कोहली की टीम ने पांच गेंद बाकी रहते दो विकेट पर 158 रन बनाकर जीत हासिल की जो उसकी लगातार दूसरी जीत है।

तीन विकेट के साथ ही चहल (24 रन देकर तीन विकेट) गेंदबाजों की सूची में किंग्स इलेवन पंजाब के मोहम्मद शमी के साथ आठ विकेट लेकर संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गए। पिछले मैच में सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस पर जीत हासिल करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच (8) का विकेट जल्दी गंवा दिया जिन्हें श्रेयस गोपाल ने आउट किया। जिसके बाद 20 साल के पडीक्कल और कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी निभाई।

टीम ने इन दोनों बल्लेबाजों की संयमित पारियों की मदद से 10 ओवर में एक विकेट पर 77 रन बना लिए। पिछले तीन मैचों में केवल 18 रन बनाने वाले कोहली ने इस मुकाबले में फार्म में वापसी को बेताब थे और क्रीज पर कुछ समय बिताने के बाद वह लय में आ गए। पडीक्कल ने जयदेव उनादकट की गेंद को चौके के लिए पहुंचाकर 34 गेंद में आईपीएल का तीसरा अर्धशतक पूरा किया।

जल्द ही कोहली ने भी 41 गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से 50 रन बना लिए। पडीक्कल 16वें ओवर की अंतिम गेंद पर जोफ्रा आर्चर पर बोल्ड हुए। इसके बाद एबी डिविलियर्स क्रीज पर उतरे, उन्होंने 10 गेंद में एक चौके से नाबाद 12 रन बनाए।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने पॉवरप्ले ओवरों में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के विकेट सस्ते में गंवा दिए लेकिन हरफनमौला महिपाल लोमरोर की 39 गेंद में तीन छक्के और एक चौका जड़ित 47 रन की पारी की मदद से टीम सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में सफल रही।

टीम ने तीसरे ही ओवर में अपने कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (5) का विकेट गंवा दिया जो महज पांच गेंद ही खेल पाए थे। वह लगातार दूसरी बार इसुरू उडाना (41 रन देकर 2 विकेट) का शिकार बने। इसके बाद इंग्लैंड के जोस बटलर (22) भी चलते बने जिन्होंने अच्छी शुरूआत की लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके।

पहले दो मैचों में 74 और 85 रन की पारी खेलने वाले संजू सैमसन (4) आउट होने वाले तीसरे खिलाड़ी रहे जो पांचवें ओवर में चहल की गेंद पर उन्हें कैच दे बैठे। तीसरे अंपायर ने इस फैसले में काफी लंबा समय लिया। इस समय टीम का स्कोर तीन विकेट पर 31 रन था।

अंकित राजपूत की जगह उतारे गए लोमरोर ने रोबिन उथप्पा (17) के साथ जिम्मेदारी से खेलते हुए चौथे विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी की। उथप्पा फिर विफल रहे और चहल का शिकार बने। चहल ने 17वें ओवर में लोमरोर की पारी का अंत किया जिनका कैच लांग ऑफ में खड़े देवदत्त पडीक्कल ने लिया।

राहुल तेवतिया (नाबाद 24) किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ विस्फोटकीय पारी खेलने के बाद ऐसी ही पारी खेलने की कोशिश में थे, उन्होंने नवदीप सैनी की गेंद छाती में लगने के बाद अंतिम ओवर में दो छक्के जड़े।

दोनों टीमें : 
राजस्थान रॉयल्स : स्टीवन स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा, रियान पराग, राहुल तेवतिया, टॉम करेन, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, महिपाल लोमरोर और जयदेव उनादकट।
 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिकल, आरोन फिंच, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), शिवम दुबे, गुरकीरत सिंह मान, वॉशिंगटन सुंदर, इसुरु उदाना, नवदीप सैनी, एडम जम्पा और यजुवेंद्र चहल।
(भाषा)
ये भी पढ़ें
दिल्ली कैपिटल्स ने केकेआर को जीत के लिए दिया 229 रनों का लक्ष्य