शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: संयुक्त राष्ट्र , सोमवार, 28 जुलाई 2014 (12:40 IST)

सुरक्षा परिषद गाजा युद्धविराम की मांग पर राजी

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद
FILE
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद गाजा में इसराइल और हमास के बीच जारी युद्ध में तत्काल और बिना शर्त मानवीय युद्धविराम का आह्वान करने संबंधी बयान पर राजी हो गई है और इस बयान को मंजूरी प्रदान करने के लिए आधी रात में एक बैठक बुलाई गई है।

परिषद की बैठक ऐसे समय में होने जा रही है, जब मुस्लिम ईद उल फितर का त्योहार मना रहे हैं और रमजान का पवित्र महीना समाप्त हो रहा है।

युद्धविराम के प्रयासों को इसराइल और हमास द्वारा रविवार को किए गए हमलों के बाद आगे बढ़ाया जा रहा है। दोनों पक्षों ने 3 सप्ताह से जारी संघर्ष को रोकने के लिए संबंधित पेशकशों पर आनाकानी की थी।

परिषद द्वारा पारित किए जाने वाले बयान में कहा गया है कि मानवीय आधार पर होने वाले युद्धविराम में तत्काल आवश्यकता संबंधी मदद की अनुमति दी जाएगी।

इसमें इसराइल और हमास से अपील की गई है कि वे ईद अवधि और उसके बाद भी मानवीय आधार पर होने वाले युद्धविराम को स्वीकार करें और इसका पूर्ण क्रियान्वयन करें।

परिषद के मौजूदा अध्यक्ष रवांडा ने बीती रात समझौते और तत्काल बैठक की घोषणा की। इसका प्रारूप जॉर्डन ने तैयार किया था, जो संयुक्त राष्ट्र की शक्तिशाली इकाई में अरब जगत का प्रतिनिधित्व करता है।

इस बीच यरुशलम से मिली खबरों के अनुसार इसराइल ने स्वीकार किया है कि सैनिकों ने पिछले सप्ताह दागे गए मोर्टार गोले गाजा में संयुक्त राष्ट्र के एक स्कूल परिसर में जाकर गिरे। लेकिन साथ ही कहा कि हवाई फुटेज से पता चलता है कि उस समय परिसर खाली था और इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। (भाषा)