Last Modified: लंदन ,
मंगलवार, 19 जनवरी 2010 (20:45 IST)
..जी हाँ, जोड़-घटाव कर सकते हैं बंदर
एक नए शोध में दावा किया गया है कि बंदर भी जोड़-घटाने जैसी गणित की आधारभूत गणनाएँ कर सकते हैं और गणनाओं के आधार पर काम करते हैं।
जर्मनी की यूनिवर्सिटी ऑफ टुबिनगन के शोधकर्ताओं ने अपने शोध में पाया कि स्क्रीन पर बिंदुओं की संख्या भले ही घट रही हो या बढ़ रही हो, बंदर उसकी गणना करने में सक्षम होते हैं।
इस शोध के लिए बंदरों को स्क्रीन पर चमक रहे बिंदुओं की पहचान करने का प्रशिक्षण दिया गया था। शोध के परिणाम ‘प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकाडमी ऑफ साइंसेज’ में प्रकाशित किए गए हैं। (भाषा)