मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: लंदन , मंगलवार, 19 जनवरी 2010 (12:47 IST)

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड, उपहार में दिए सूअर

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड
गोल्डन ग्लोब पुरस्कार समारोहों में शिरकत करने वाली चर्चित हस्तियों को इस बार अनूठे उपहार के रूप में छोटे सूअरों की अनुकृतियाँ दी गईं। ये उपहार इन सितारों को एक डिजाइनर बैग में रखकर दिए गए।

‘फिमेल फर्स्ट’ की रिपोर्ट के अनुसार प्यारे जीवों की देखभाल करने के संबंध में एक क्लास अटेंड करने के बाद पुरस्कार समारोहों में शिरकत करने वाले लोगों को उनके बैग में नए उपहार मिले।

विक्टोरिया और डेविड बेकहम तथा पेरिस हिल्टन सहित कई अन्य सितारों के प्रशंसक यहाँ थे। सामान्य तौर पर उनके प्रशंसकों के लिए इन फार्मयार्ड प्राणियों की अनुकृतियों की कीमतें तीन हजार पौंड तय की गई थी, लेकिन कंपनी पैटी रायल डेंडी मिनिएचर पेट पिग ने मुफ्त में इन्हें उपहारों के रूप में वितरित किया।

उपहार में नन्हे सुअरों की प्रतिकृतियों सहित मेहमानों को उनके मुफ्त डिजाइनर बैगों में करीब 500 डॉलर के उपहार भी दिए गए। (भाषा)