आमदनी के मामले में भी पुरूष पिछड़े
हर तरफ कामयाबियों के झंडे गाड़ने वाली महिलाओं ने एक और क्षेत्र में कामयाबी दर्ज की है। अमेरिका में हाल ही में जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी परिवारों में पति-पत्नी की भूमिका में बदलाव आया है और महिलाएँ घर में पुरूषों से ज्यादा धन अर्जित करने वाली सदस्य बन कर उभरी हैं।प्यू रिसर्च सेंटर की रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन पुरूषों ने अपेक्षाकृत अधिक शिक्षित महिला से शादी की, उनकी आर्थिक स्थिति में पर्याप्त सुधार आया।विश्लेषण के मुताबिक वर्ष 2007 में 1970 की तुलना में बहुत से पुरूषों ने ऐसी महिलाओं से शादी की, जिनकी शिक्षा और आय पुरूषों से स्वयं से भी ज्यादा थी।रिपोर्ट के सहलेखक रिचर्ड फ्राय ने कहा कि शादी अब पुरूषों के लिए एक बेहतर समझौता साबित हो रही है। पुरूष अब जिस महिला से शादी कर रहे हैं, वह अमूमन उनसे ज्यादा पढ़ी-लिखी और उनसे बेहतर काम वाली होती है।उन्होंने कहा कि 1970 में अविवाहित पुरूषों का आर्थिक स्तर विवाहितों से अच्छा होता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। शोधकर्ताओं का दावा है कि 1970 के बाद से महिलाओं की शिक्षा और आय के स्तर में पुरूषों की तुलना में तेजी से इजाफा हुआ है। (भाषा)