रॉकी के बेटे रेसलर वेड ड्वेन WWE में 'द रॉक' के नाम से जाने जाते हैं। वेड ड्वेन अपने पिता से ही रेसलिंग के गुर सीखे थे। 1991 रिटायर होने के बाद ही रॉकी जॉनसन ने अपने बेटे ड्वेन जॉनसन को रेसलिंग के लिए ट्रेनिंग देनी शुरू की थी।
रॉकी नोवा स्कोटिया में जन्मे और पले-बढ़े और 1960 के दशक के मध्य में उन्होंने नेशनल रेसलिंग एलायंस के अंग के रूप में अपना करियर शुरू किया था।
रॉकी जॉनसन ने साउदर्न, जॉर्जिया और फ्लोरिडा के हैवीवेट खिताब जीतने वाले पहले अफ्रीकी-अमेरिकी बनने का गौरव हासिल कर लिया था।
1983 में WWE करियर के दौरान रॉकी ने काफी प्रसिद्धि और सफलता हासिल की। WWE ने भी रॉकी जॉनसन के निधन पर इंस्टाग्राम अकाउंट से उनकी एक तस्वीर शेयर करते हुए दु:ख प्रकट किया है।
(Photo courtesy: WWE Instagram)