मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. फिलीपीन्स में ज्वालामुखी फटा, झील और नदी सूखी, हवाई अड्डा बंद
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 जनवरी 2020 (12:20 IST)

फिलीपीन्स में ज्वालामुखी फटा, झील और नदी सूखी, हवाई अड्डा बंद

Volcanic | फिलीपीन्स में ज्वालामुखी फटा, झील और नदी सूखी, हवाई अड्डा बंद
लमेरी। फिलीपीन्स के एक ज्वालामुखी में गुरुवार को धुआं निकलते हुए देखा गया और इसके चलते भूकंप के कई झटकों के बाद सड़कों में दरारें आ गईं। इन सड़कों को ज्वालामुखी में बड़े विस्फोट की आशंका को देखते हुए बंद कर दिया गया है।
 
ताल ज्वालामुखी के पास स्थित झील और एक नदी सूख गई है। इन संकेतों को ज्वालामुखी की सक्रियता के रूप में देखा जाता है। इसके बाद ग्रामीणों को सैनिकों और पुलिसकर्मियों ने ज्वालामुखी द्वीप पर जाने और वहां से जानवरों तथा अपना सामान लाने से रोक दिया।
 
रविवार रात अचानक से ज्वालामुखी में विस्फोट शुरू हो गया। हालांकि इस घटना में किसी की मौत या गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है लेकिन कई मकानों और खेतों को ज्वालामुखी की राख से नुकसान पहुंचा है। इस घटना के बाद मनीला अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया जिससे 600 उड़ानें रद्द हुईं।
 
बटनगास प्रांत में स्थित यह ज्वालामुखी क्षेत्र 65 किलोमीटर से अधिक में फैला हुआ है। इस प्रांत में 1,21,000 लोग अपने घरों से भागने को मजबूर हो गए। प्रांत में राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दी गई है ताकि आपात कोष जल्द से जल्द जारी हो सके। (सांकेतिक चित्र)
ये भी पढ़ें
देश के सर्वश्रेष्ठ IAS की सूची में इंदौर के निगम कमिश्नर आशीष सिंह