• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Will shudder to know the handiwork of a merciless mother
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 सितम्बर 2021 (20:12 IST)

बेरहम मां की करतूत जानकर सिहर जाएंगे, 6 साल की बेटी को 19 बिल्लियों के साथ किया बंद, और...

mother
दुनिया की हर मां को अपने बच्चों से बेहद प्यार होता है, मगर कई बार हमारे सामने ऐसी बेरहम मां की कहानियां सामने आती हैं, जिनके बारे में सुनकर ही रुह कांपने लगती है। कुछ ऐसी ही कहानी है 6 साल की एक मासूम बेटी की, जिसे जानकर आप सिहर जाएंगे।

खबरों के अनुसार, रूस में एक मां ने अपनी 6 साल की बेटी को 19 बिल्लियों के साथ कमरे में बंद कर दिया। जिस मां ने अपनी बच्ची के साथ ऐसी दरिंदगी दिखाई उसका नाम एल्प्रिका रेने है।

रेने ने अपनी 6 वर्षीय बेटी को 19 बिल्लियों के साथ कमरे में बंद कर दिया। इस कमरे में कोई खिड़की तक मौजूद नहीं थी। ऐसे में बच्ची काफी समय तक बिल्लियों के साथ ही कमरे में रही और तो और उसे जिंदा रहने के लिए बिल्लियों का ही खाना खाना पड़ा।

जबकि 35 साल की मां खुद अपनी बड़ी बेटी के साथ दूसरे स्मार्ट होम में रहती थी पुलिस को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने बच्ची को रेस्क्यू किया। इस रहस्य का खुलासा तब हुआ जब पुलिस अधिकारियों ने बिल्लियों को खाना देने वाले एक बुजुर्ग को उस घर में जाते और निकलते देखा।