गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Stray dogs kill 8 year old
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 6 अगस्त 2021 (17:14 IST)

UP : आवारा कुत्तों ने ली मासूम बच्‍चे की जान, परिवार में मचा कोहराम

dog
सहारनपुर। उतरप्रदेश के सहारनपुर जिले में थाना मिर्जापुर के अंतर्गत आवारा कुत्तों के झुंड ने शुक्रवार को 8 साल के एक मासूम बच्चे को नोच-नोचकर मार डाला। बच्चे की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

एसपी देहात अतुल शर्मा ने बताया कि थाना मिर्जापुर क्षेत्र के ग्राम पाण्डली ग्रन्ट निवासी शाहिद का 8 वर्षीय पुत्र आमिर गांव मे एक बाग में सुबह को खेल रहा था तभी आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह नोच डाला।

उन्होंने बताया कि आसपास के ग्रामीणों की नजर जब पड़ी तो उन्होंने कुत्तों को भगाया और आमिर को उपचार के लिए चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सकों ने आमिर को मृत घोषित कर दिया।(भाषा)
ये भी पढ़ें
कर्नाटक में 23 अगस्त से खुलेंगे स्‍कूल, सरकार ने लिया फैसला