• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. wife of nawaz sharif wins byelection
Written By
Last Updated :लाहौर। , सोमवार, 18 सितम्बर 2017 (07:52 IST)

नवाज शरीफ की पत्नी ने जीता उपचुनाव, मरियम बोलीं- नवाज आज भी प्रधानमंत्री

नवाज शरीफ की पत्नी ने जीता उपचुनाव, मरियम बोलीं- नवाज आज भी प्रधानमंत्री - wife of nawaz sharif wins byelection
पनामा पेपर स्कैंडल मामले में पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद प्रधानमंत्री पद से हटाए गए नवाज शरीफ की पत्नी बेगम कुलसुम ने लाहौर सीट का उपचुनाव जीत लिया है।

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक बेगम कुलसुम ने एनए-120 सीट पर निकटतम प्रतिद्वंद्वी पूर्व क्रिकेटर के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की यास्मिन राशिद को 13 हजार से ज्यादा वोटों से हराया। चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि कुलसुम को 59,413 वोट मिले जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी राशिद को 46,145 वोट मिले।
 
उल्लेखनीय है कि यह चुनाव शरीफ परिवार के लिए आम समर्थन की एक परीक्षा माना जा रहा था। शरीफ को अयोग्य ठहराए जाने के कारण यह उपचुनाव हुआ। 28 जुलाई को पनामा लीक मामले में पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट द्वारा नवाज शरीफ को इस पद के अयोग्य करार दिया था, जिसके बाद उनकी नेशनल एसेंबली की सदस्यता खत्म हो गई थी और उनको प्रधानमंत्री पद छोड़ना पड़ा था।
 
वहीं, दूसरी ओर लाहौर की NA-120 सीट  पर जीत के बाद नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने समर्थकों को संबोधित करते हुए सुप्रीम कोर्ट समेत विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जनता की कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को खारिज कर दिया है। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट का फैसला कुछ भी हो, लेकिन नवाज शरीफ आज भी जनता के प्रधानमंत्री हैं और आगे भी रहेंगे। जनता ने उस फैसले पर फैसला दिया है, जिसके जरिए नवाज शरीफ को पद से हटा दिया गया था। चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं पर जुल्म ढहाए गए, लेकिन जीत हमारी ही हुई।
 
मरियम ने कहा कि नवाज शरीफ पर होने वाले वार को जनता ने अपने सीने पर ले लिया। नवाज शरीफ के खिलाफ सभी साजिश नाकाम हो गईं। वह आज भी लोकप्रिय नेता हैं। नवाज शरीफ की बेगम कुलसुम का लंदन में कैंसर का इलाज चल रहा है। उनकी गैर मौजूदगी में बेटी मरियम नवाज ने अपनी मां के चुनाव अभियान को संभाला। फिलहाल नवाज शरीफ भी अपनी पत्नी कुलसुम के साथ लंदन में ही हैं। मरियम ने नवाज शरीफ की ओर से समर्थकों का शुक्रिया किया। (एजेंसी)
ये भी पढ़ें
'वायुपुत्र' अर्जन सिंह को अंतिम विदाई, आसमान से दी गई सलामी...