बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Nawaz Sharif throat cancer
Written By
Last Updated : मंगलवार, 22 अगस्त 2017 (22:42 IST)

नवाज शरीफ की पत्नी को गले का कैंसर

Nawaz Sharif
इस्लामाबाद/ लंदन। पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज के गले में कैंसर रोग होने का पता चला है। पाकिस्तानी समाचार चैनलों ने ब्रिटेन के चिकित्सकों के हवाले से यह जानकारी दी।
 
कुलसुम ने शरीफ को पनामा पेपर्स मामले में 28 जुलाई को शीर्ष न्यायालय द्वारा अयोग्य ठहराये जाने के बाद नेशनल एसेंबली के लिए पर्चा भरा था। जियो न्यूज ने अनाम सूत्रों के हवाले से बताया कि कुलसुम का इलाज कुछ दिनों में शुरू होगा। खबर के मुताबिक कुलसुम की उम्र करीब 65 साल है। वह मेडिकल जांच के लिए अचानक ही लंदन रवाना हुई थी।

समा टीवी की खबर के मुताबिक कुलसुम के डॉक्टरों का मानना है कि गले के कैंसर का इलाज हो सकता है। हालांकि, उनके स्वास्थ्य के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। (भाषा)