मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Nawaz Sharif Pakistan
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , रविवार, 17 सितम्बर 2017 (22:54 IST)

वारंट जारी होने पर नवाज की गिरफ्तारी तय : अब्बासी

Nawaz Sharif
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी ने कहा है कि राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) की ओर से अपदस्थ प्रधानमंत्री के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए जाने पर उन्हें गिरफ्तार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा। 
 
अब्बासी ने यहां एक निजी टेलीविजन चैनल से साक्षात्कार में यह बात कही है। शरीफ के 19 सितंबर को जवाबदेही ब्यूरो के समक्ष पेश होने के सवाल पर अब्बासी ने कहा कि उनके वकील उनका प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और ब्यूरो को अगर अत्यंत आवश्यक लगा तो पूर्व प्रधानमंत्री को बुला सकता है। अब्बासी ने हालांकि एनएबी और अन्य संस्थानों द्वारा नवाज शरीफ और अन्य के मामलों के लिए एक एकल मापदंड को चुनने की बात कही है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पैनासोनिक की छात्रवृत्ति योजना के लिए 30 आईआईटी छात्रों का चयन